पटना़ संजय गांधी स्टेडियम में खेली जा रही रेखा राय मेमोरियल पटना जिला जूनियर डिवीजन फुटबॉल लीग में गुरुवार को खेले गये मैच में जूनियर न्यू यारपुर एफसी ने गुलजारबाग एफसी को 5-0 से हराया़ एक अन्य मैच में इलेवन स्टार, मोकामा के नहीं आने से रेनबो एफए को वाॅकओवर मिला़ मैच में जूनियर न्यू यारपुर एफसी का जलवा रहा. खेल के 11वें मिनट में आशीष कुमार ने पहला गोल दागा. इसके बाद रवि साहा ने 12वें, प्रकाश कुमार ने 14वें, हर्ष कुमार 44वें और रवि साहा ने फिर 50वें मिनट में गोल दाग कर अपनी टीम को 5-0 से जीत दिला दी. जूनियर न्यू यारपुर एफसी के धीरज कुमार को पीला कार्ड दिखाया गया. विजेता टीम के धीरज को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. मैच के रेफरी अमरजीत कुमार, मोहन कुमार, शुभम कुमार शर्मा और राहुल कुमार थे. शुक्रवार को पीवाइएफसी बनाम संभावना एफसी, बाढ़ और जूनियर शुक्ला एफए बनाम दूजरा एफसी के बीच मैच खेले जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है