20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BOKARO NEWS : सेफ्टी को ध्यान में रखकर ही बेहतर उत्पादन संभव : डीडीएमएस

BOKARO NEWS : कथारा कोलियरी माइंस में मना वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह

BOKARO NEWS : सीसीएल कथारा क्षेत्र के कथारा कोलियरी माइंस में गुरुवार को 67वां वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि सेंट्रल जोन धनबाद के डीडीएमएस इलेक्ट्रिकल बीरेंद्र प्रताप, गिरिडीह क्षेत्र के कबरीबाद कोलियरी खान प्रबंधक सह निरीक्षण टीम कन्वेनर संजीव कुमार यादव, क्षेत्र के जीएम संजय कुमार, रांची मुख्यालय के आइएसओ रोहित कुमार चौधरी सहित पीसीसी एवं सेफ्टी सदस्यों द्वारा झंडोत्तोलन, सेफ्टी शपथ व दीप प्रज्वलित कर किया. इसके साथ मृत कर्मचारियों की आत्मा की शांति के लिए एक मिनट का मौन रखा गया. निरीक्षण टीम में कन्वेनर के अलावा पीई इएंडएम एलबी सिंह, रमेश कुशवाहा, वर्क इंस्पेक्टर माइनिंग रिंकू प्रसाद जायसवाल, सुधीर कुमार सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे. कार्यक्रम के पूर्व अतिथियों पुष्प गुच्छ एवं डीएवी स्कूल कथारा के वरिष्ठ शिक्षक जितेंद्र दुबे, संगीत शिक्षक संगीत कुमार, शिक्षिका दीपिका नंदी, रिया कुमारी के नेतृत्व में विद्यालय बच्चों ने गीत एवं झारखंडी लोकनृत्य के साथ स्वागत किया. डीडीएमएस बीरेंद्र प्रताप ने कहा कि यह कार्यक्रम सप्ताह भर के लिए नहीं, बल्कि रूटिंग वर्क की तरह हमें ध्यान देने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि सेफ्टी सर्वोपरि है, इसे ध्यान में रखकर ही बेहतर उत्पादन संभव है. वहीं कन्वेनर संजीव कुमार यादव ने कहा कि सेफ्टी का मुख्य उद्देश्य सुरक्षा के प्रति कामगारों को जागरूक करना है. क्षेत्र के जीएम संजय कुमार ने कहा कि सेफ्टी के लिए हम सभी जितने जागरूक होंगे, उतना ही हम सभी सुरक्षित रहेंगे.

उत्कृष्ट कामगारों को किया गया सम्मानित :

कार्यक्रम में उत्कृष्ट कामगारों में अवधेश कुमार सिंह, राजीव कुमार पांडेय, गणेश राम, अशफाक खान, गंगा राम, दीपक कुमार, जितेंद्र टंडन, किशोर कुमार मंडल, रंजीत कुमार जाना,अशोक कुमार चौहान, झाकस नोनिया, ब्रिजा, वकील राम पंडित, रघुवंश राय, राजेश्वर यादव, निर्मल दास महंत, जितेंद्र नोनिया, विष्णु मेहरा, मो हुसैन, राजन केवट, साधु शरण, परमजीत, सिकंदर दास, इबरार आलम, प्रमोद चौहान, भोला, निर्मल यादव, रोहन रविदास, रामेश्वर प्रसाद यादव, लालजी मिस्त्री, अर्जुन कुमार, मकसूद आलम, नेमचंद यादव, महेश्वर मांझी, सतीश प्रसाद, ख़तिबुल्लाह रकीब अंसारी, प्रवीण कुमार, आउटसोर्सिंग के रेवतलाल महतो आदि को उपहार देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के बाद अतिथियों ने माइंस का निरीक्षण किया. संचालन व धन्यवाद ज्ञापन खान प्रबंधक कृष्ण मुरारी ने किया.

कौन-कौन थे उपस्थित :

कार्यक्रम में क्षेत्र के एसओ एक्स जेएस पैंकरा, एसओ ईएंडएम विपिन कुमार, एसओ सर्वे डीके मजूमदार, पीओ डीके सिन्हा, एसओ सेफ्टी आरपी जयसवाल,ऑपरेशन इंचार्ज आरके सिंह, सेफ्टी पदाधिकारी अनीश कुमार,कार्मिक प्रबंधक गुरुप्रसाद मंडल, पीई रत्नेश कुमार,अवनीश कुमार, आकाश कुमार, सर्वे पदाधिकारी महेश महतो, पीई कौशल कुमार, राहुल कुमार, रिसव कुमार, सुरक्षा प्रभारी नागेश्वर नोनिया सहित कई अधिकारी, जबकि कर्मचारियों में राजेश शर्मा, एनके त्रिपाठी, तुलसी, केएम सिन्हा, निरंजन कुमार गुप्ता, मदन गोप, राजू स्वामी,अवधेश कुमार सिंह, पीसीसी एवं पीसीसी सदस्य राजीव कुमार पांडेय, यदुनाथ गोप, मो फारूक, मथुरा सिंह यादव, गणेश राम, रामेश्वर चौधरी, इस्लाम अंसारी, मो कयामुद्दीन अंसारी, साधु चरण, मदन यादव, चिंतामणि नायक, जितेंद्र टंडन, रॉबिन गोप, प्रमोद कुमार आउटसोर्सिंग के अजय यादव सहित काफी संख्या में कामगार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें