23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BOKARO NEWS : राजभवन जाने के पूर्व मां से लिया आशीर्वाद

BOKARO NEWS : भावुक हो गये मंत्री योगेंद्र प्रसाद

BOKARO NEWS : नागेश्वर-रामदुलार, ललपनिया/महुआटांड़.गोमिया के विधायक योगेंद्र प्रसाद गुरुवार हेमंत सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार समारोह में राज्य मंत्री परिषद सदस्य के रूप में पद की शपथ लेने राज भवन रवाना हुए. इससे पूर्व उन्होंने अपने पैतृक आवास मुरुबंदा में अपनी मां के चरण स्पर्श कर किया और दिवंगत पिता को नमन कर राजभवन के लिए रवाना हुए. कैबिनेट मंत्री की शपथ लेने के बाद अपने आवास वापस लौटे तो समर्थकों और गांव वालों ने खुशी में उनके काफिले के आगे लगभग आधे घंटे तक आतिशबाजी की. इसके बाद आवास में उनकी मां सुशीला देवी ने अपने मंत्री पुत्र पर पुष्प वर्षा कर मिठाई खिलाकर, टीका लगाकर और नजर उतारने के बाद गले लगाकर आशीर्वाद दिया. पूर्व विधायक पत्नी बबीता देवी भी उनके साथ थीं. मंत्री ने अपनी मां के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया. उन्होंने अपने दिवंगत पिता की तस्वीर पर भी माल्यार्पण कर नमन किया. इस दौरान मंत्री श्री प्रसाद बेहद भावुक हो गये. आवास में समर्थकों और परिजनों ने जोरदार स्वागत किया. सभी को लड्डू खिलाया. यहां पूर्व विधायक बबीता देवी ने अपने पति और मंत्री श्री प्रसाद को मिठाई खिलायी. इससे पूर्व पैतृक आवास मुरुबंदा आने के दौरान रामगढ़ पटेल चौक में रुके और लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हे नमन किया. अगले ठहराव में उन्होंने कोठार में आंबेडकर चौक में बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. श्री प्रसाद ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत बाबू ने गोमिया को सम्मान देने का काम किया है. मुख्यमंत्री एवं गुरुजी शिबू सोरेन ने जिस उम्मीद और विश्वास से उन्हें मंत्रिपरिषद में शामिल करने का निर्णय लिया है, उस पर पूरी क्षमता से खरा उतरने का काम करूंगा.

पत्नी, पुत्री के साथ मंत्री योगेंद्र ने गुरुजी से लिया आशीर्वाद :

राजभवन में मंत्री पद की शपथ लेने के बाद योगेंद्र प्रसाद सीधे मोरहाबादी स्थित पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के आवास पहुंचे. उन्होंने और उनकी पत्नी ने गुरुजी का आशीर्वाद लिया. मंत्री श्री प्रसाद ने कहा कि केंद्रीय अध्यक्ष ने जो जिम्मेवारी सौंपी है, उस पर खरा उतरूंगा. बाबा के सान्निध्य में इस राज्य में एक मंत्री के तौर पर उल्लेखनीय कार्य करने का काम करूंगा. गुरुजी ने नवनियुक्त मंत्री को बधाई दी. मौके पर मंत्री की पुत्री प्रियंका कपूर भी थीं.

मुख्यमंत्री और कल्पना सोरेन से मिल जताया आभार :

मंत्री श्री प्रसाद और उनकी पत्नी पूर्व विधायक बबीता देवी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, उनकी पत्नी सह गांडेय से विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन से भी भेंट की और बुके भेंट कर अभिनंदन किया. सीएम विधायक कल्पना सोरेन ने मंत्री बनने पर श्री प्रसाद को बधाई दी. मंत्री श्री प्रसाद ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार भी प्रकट किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें