11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamshedpur News : पोटका में 40 करोड़ से बनेगा डिग्री कॉलेज, खड़ियासाई में पांच एकड़ जमीन चिह्नित

Jamshedpur News : पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका में करीब 40 करोड़ की लागत से डिग्री कॉलेज का निर्माण किया जायेगा. इसको लेकर पोटका कम्युनिटी हेल्थ सेंटर के बगल में स्थित खड़ियासाई गांव में पांच एकड़ खाली जमीन चिन्हित की गयी है.

नक्सल प्रभावित डुमरिया, पोटका व आसपास के विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए नहीं जाना पड़ेगा दूर

-डीपीआर की तकनीकी और प्रशासनिक स्वीकृति मिली, निर्माण को लेकर मिट्टी की जांच भी हुई

काम शुरू करने के लिए कंस्लटेंट के साथ भवन निर्माण निगम के इंजीनियरों की टीम ने किया निरीक्षण

-आगामी डेढ़ साल में प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए सरकार ने भवन निर्माण निगम को बनाया है नोडल एजेंसी

Jamshedpur News :

पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका में करीब 40 करोड़ की लागत से डिग्री कॉलेज का निर्माण किया जायेगा. इसको लेकर पोटका कम्युनिटी हेल्थ सेंटर के बगल में स्थित खड़ियासाई गांव में पांच एकड़ खाली जमीन चिन्हित की गयी है. आगामी डेढ़ साल की समय सीमा के अंदर पोटका में डिग्री कॉलेज बनने से नक्सल प्रभावित डुमरिया, पोटका व आस-पास के विद्यार्थियों को पढ़ने के लिए जमशेदपुर शहर या कहीं और नहीं जाना पड़ेगा. सूत्रों के मुताबिक पोटका विधायक संजीव सरदार की अनुशंसा पर झारखंड सरकार ने पोटका में प्रस्तावित डिग्री कॉलेज के निर्माण को लेकर बनाये गये डीपीआर की तकनीकी और प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी है. इतना ही नहीं कॉलेज बिल्डिंग समेत अन्य संरचना के निर्माण को लेकर मिट्टी की जांच भी पूरी कर ली है. निर्माण कार्य शुरू करने के लिए रांची की चयनित कंस्लटेंट के साथ पूर्वी सिंहभूम भवन निर्माण निगम के कार्यपालक अभियंता उज्जवल नाग, कनीय अभियंता महेंद्र प्रधान व अन्य की संयुक्त टीम ने स्थल का निरीक्षण किया.

डिग्री कॉलेज प्रोजेक्ट में क्या-क्या बनेगा1.बहुमंजिली डिग्री कॉलेज की बिल्डिंग में अकादमी व प्रशासनिक ब्लॉक.

2.ऑडिटोरियम, परीक्षा केंद्र.

3.स्टूडेंट रिसोर्स सेंटर.

4. प्रिंसिपल क्वार्टर.

5. स्टॉफ क्वार्टर.

6.खेल का मैदान.

जिले के बोड़ाम में निर्माणाधीन है डिग्री कॉलेजजमशेदपुर. जिले के बोड़ाम प्रखंड में डिग्री कॉलेज का निर्माण चल रहा है. जबकि घाटशिला व बहरागोड़ा में एक-एक डिग्री कॉलेज का प्रोजेक्ट पाइप लाइन में है.

वर्जन…पोटका में जल्द डिग्री कॉलेज बनेगा. इसको लेकर पांच एकड़ जमीन का चयन भी कर लिया गया है. तकनीकी व प्रशासनिक स्वीकृति भी मिल गयी है. निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा.

उज्जवल नाग, कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण निगम, पूर्वी सिंहभूम.

उच्च शिक्षा के लिए पोटका के बच्चे-बच्चियों को काफी दूरी तय कर जमशेदपुर शहर जाना पड़ता है. हेमंत सरकार ने बच्चों की सुविधा के लिए गांव में ही डिग्री कॉलेज बनाने की मंजूरी दे दी है.

संजीव सरदार, विधायक, पोटका

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें