13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamshedpur News : शंकोसाई, रामनगर, श्यामनगर समेत कई इलाकों में 30 दिनों में दूर होगा जलसंकट

Jamshedpur News : मानगो की बुनियादी समस्याओं के समाधान को लेकर विधायक सरयू राय सक्रिय हो गये हैं. सरयू राय ने गुरुवार को मानगो स्थित पृथ्वी पार्क के सामने बनी पानी टंकी के निर्माण का जायजा लिया.

सरयू राय ने लिया पृथ्वी पार्क के सामने बनी टंकी के निर्माण का जायजा

Jamshedpur News :

मानगो की बुनियादी समस्याओं के समाधान को लेकर विधायक सरयू राय सक्रिय हो गये हैं. सरयू राय ने गुरुवार को मानगो स्थित पृथ्वी पार्क के सामने बनी पानी टंकी के निर्माण का जायजा लिया. उन्होंने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता और कनीय अभियंताओं तथा बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता और कनीय अभियंता एवं मानगो नगर निगम के उप नगर आयुक्त के साथ मानगो क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति सुचारू रूप से उपलब्ध कराने को लेकर बिष्टुपुर स्थित आवास में बैठक कर जरूरी निर्देश दिये. श्री राय ने 2018 में शिलान्यास होने के बाद पृथ्वी पार्क की पानी टंकी तथा बालीगुमा के पानी टंकी के चालू नहीं होने का कारण पूछा और यह भी जानना चाहा कि टंकियों के परिचालन में अधिकतम कितना समय और लगेगा. पेयजल विभाग के कार्यपालक पदाधिकारी ने ट्रांसफॉर्मर में खराबी की बात बतायी, हालांकि विद्युत विभाग के कार्यपालक ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर में जो समस्या थी उसे दूर कर दिया गया है. अब आसानी से पानी को टंकी में चढ़ा कर टंकी की सेहत की जांच की जा सकती है. पेयजल स्वच्छता विभाग के कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि अधिकतम एक माह में टंकी का परिचालन शुरू हो जायेगा. विधायक सरयू राय ने विभाग को यह सुनिश्चित करने को कहा कि टंकी से दूर के इलाकों जैसे शंकोसाई, रामनगर, श्यामनगर, शांतिनगर, कृष्णानगर, उलीडीह के आदिवासी इलाके तथा बगानशाही में पानी प्राथमिकता के आधार पर पहुंचाएं.

स्टैंडबाई में रखें मोटर पंप

पेयजल विभाग के कार्यपालक पदाधिकारी ने श्री राय को मानगो पेयजलापूर्ति के इंटकवेल में दो मोटर पंप और वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में एक मोटर पंप की जरूरत बतायी. श्री राय ने निर्देश दिया कि इंटकवेल वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में मोटर पंप स्टैंडबाई जमा रखें, ताकि कोई मोटर पंप खराब हो तो पेयजलापूर्ति बाधित नहीं हो. उन्होंने मानगो नगर निगम के उप नगर आयुक्त को पानी के मद में जो वसूली हो रही है, उस राशि से इसी वित्तीय वर्ष में मोटर पंप खरीदने को कहा, जिसपर उन्होंने हामी भरी.

संवेदक के फील्ड स्टाफ और कनीय अभियंताओं की बुलाएं बैठक

नेशनल हाईवे अथॉरिटी के ठेकेदार द्वारा बैंक गारंटी नहीं दिये जाने के कारण बालीगुमा पानी टंकी कार्यरत नहीं हो पा रही है. विधायक श्री राय ने पेयजल विभाग के कार्यपालक अभियंता से बैंक गारंटी जमा कराने का निर्देश दिया. श्री राय ने कहा कि पेयजल विभाग के संवेदक के जो फील्ड स्टाफ हैं उनकी और विभाग के कनीय अभियंताओं की एक बैठक बुलाएं. इस बैठक में वे खुद रहेंगे, ताकि पता चले कि किन क्षेत्रों में पाइपलाइन बिछाना बाकी है और कहां अंतिम छोर तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है. श्री राय ने मानगो नगर निगम को साफ-सफाई पर भी ध्यान देने को कहा.

टंकी निरीक्षण में विधायक के साथ रहे भाजपा कार्यकर्ता

जमशेदपुर. मानगो पृथ्वी पार्क के सामने विधायक सरयू राय जब टंकी का निरीक्षण करने पहुंचे तो उनके साथ भाजपा उलीडीह मंडल के काफी कार्यकर्ता साथ रहे. उन्होंने कई समस्याओं की जानकारी विधायक को दी, जिसके समाधान का आश्वासन भी मिला. इस दौरान वहां भाजपा नेता अमरेंद्र पासवान, राकेश सिंह लोधी, संतोष भगत, प्रेम सक्सेना, संजय सिंह, संजय श्रीवास्तव, मुकेश शर्मा, पवन सिंह, प्रमोद मालाकार, बाला एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें