Bihar News: पूर्णिया में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे. बीते कुछ दिनों में रफ्तार के कहर ने करीब दर्जन भर लोगों की जिंदगी ले ली. एनएच 31 पर दो बाइक की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गयी. जबकि एनएच 131 ए पूर्णिया- कटिहार मार्ग पर बस से कुचलकर बाइक सवार की मौत हो गयी. वहीं एनएच 107 पर दो बाइक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जबकि एक बस से टक्कर में कार सवार तीन लोग एक अन्य हादसे में घायल हुए. कई लोग इन हादसों में जख्मी भी हुए हैं जिनका इलाज चल रहा है.
दो बाइक की आमने-सामने टक्कर, दोनों की मौत
हरदा में एनएच 31 पर नया टोला गंगेली के समीप गुरुवार की शाम को दो बाइक की आमने-सामने हुई टक्कर में दोनों बाइक चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. इस घटना के बाद एनएच पर जाम लग गया. मृतकों में पूर्णिया के सुंदर कुमार सहनी (24) और कटिहार निवासी संजीव कुमार सौरव ( 42) शामिल हैं. जानकारी के अनुसार, मृतक सुंदर कुमार सहनी हीरो होंडा डीलक्स बाइक और संजीव व सोनू हीरो होंडा सुपर स्प्लेंडर बाइक पर थे. मृतक संजीव के चाचा बिमल कुमार सिंह ने बताया कि परिवार में कल शादी होगी. इसे लेकर संजीव शादी का कुछ सामान लेने अपने घर फुलवरिया से पूर्णिया जा रहा था. गंगेली पंचायत के नया टोला गंगेली एनएच 31 पर दोनों मोटरसाइकिल की टक्कर में दोनों की मौत हो गयी.
बस से कुचल बाइक सवार की घटनास्थल पर मौत
मुफस्सिल थानाक्षेत्र के एनएच 131 ए पूर्णिया- कटिहार मार्ग के मटिया चौक पर गुरुवार की संध्या तेज रफ्तार बस ने एक बाइक सवार को कुचल दिया. बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलने पर मुफस्सिल पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया. मुआवजे को लेकर लोगों ने सड़क जाम कर दिया. मृतक के पर्स में आधार कार्ड में मोहम्मद जुबेर पूर्णिया सखी नगर सफाई टोला पता पाया गया. घटना के संबंध में स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि बाइक ग्लैमर BR11EV 1745 पर एक व्यक्ति सवार होकर कटिहार से पूर्णिया की तरफ जा रहा था. मटिया चौक पर सड़क क्रॉसिंग कर रहे था कि कटिहार से पूर्णिया की तरफ जा रही बस ने पीछे से कुचल दिया और चालक बस लेकर फरार हो गया.
दो बाइक की टक्कर में एक की मौत, महिला समेत चार घायल
जानकीनगर में एनएच 107 के विश्वकर्मा चौक पर गुरुवार की शाम दो बाइक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि एक महिला सहित चार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हैं. इसमें एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने बताया कि विश्वकर्मा चौक पर पूरब पश्चिम तरफ से आ रहे दोनों बाइक में टक्कर में एक महिला सहित पांच व्यक्ति घायल हो गये. जानकीनगर थानाध्यक्ष संतोष कुमार झा ने बताया कि विश्वकर्मा चौक पर दो बाइक की टक्कर में महिला सहित सभी घायलों को अनुमंडल अस्पताल बनमनखी में भर्ती कराया गया. वही इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई जिसका पहचान अभी नहीं हो पायी है.
बस से टक्कर में कार सवार तीन घायल
मरंगा थानाक्षेत्र के हरदा बाजार विद्यार्थी चौक के समीप गुरुवार को दो बजे दिन में पूर्णिया से भागलपुर जा रही स्टेट बस एवं गेड़ाबाड़ी की तरफ से आ रही कार की आमने-सामने टक्कर हो गयी. कार सवार तीनों व्यक्ति घायल हो गये. लोगों द्वारा घायल व्यक्ति को कार से बाहर निकाला गया .तीनों की हालत नाजुक है. मौके पर पहुंची मरंगा थाना पुलिस ने तीनों घायलों को जीएमसीएच पहुंचाया. बस पर सवार लोग बाल- बाल बचे.