Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है में जबरदस्त टविस्ट और टर्न लाने में मेकर्स कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. हाल ही में अक्षरा और अभिमन्यु के बेटे अभीर की एंट्री हुई. जिसके बाद हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. आज रात के एपिसोड में हम देखेंगे कि अभीरा अपने भाई अभीर को समझाने की कोशिश करती है कि उसे अपने परिवार के साथ बैठना चाहिए और मामले को सुलझाने की कोशिश करनी चाहिए. इस बीच, अरमान ने एक लेटर लिखा था, जो गलती से संजय के पास चला जाता है. वह कुछ पढ़ पाता, तभी अरमान आता है और उससे वह कागज ले लेता है.
अभीर अभीरा को मनीष से दूर रहने की देता है सलाह
अभीरा और अभीर के बीच लगातार बहस होती है. अभीर अपनी बहन को कहता है कि मनीष सही इंसान नहीं है और उसे उसपर भरोसा नहीं करना चाहिए. वह अपना सामान पैक कर रहा होता है. इधर रूही काफी गुस्से में है और जोर-जोर से ड्रम बजाती है. हालांकि भाई-बहन के बीच हो रहे ड्रामा की आवाज रूही तक आती है और वह वहां जाने का फैसला करती है.
अक्षरा की मौत का सच अभीरा के सामने आया
अभीर अचानक अभीरा की ओर मुड़ता है और एक सवाल पूछता है. वह कहता है कि अक्षरा की मृत्यु कैसे हुई? अभीरा के जवाब देने से पहले रूही बीच में आती है और कहती है कि अक्षरा मासी की मौत अरमान की वजह से हुई थी. ये सीक्रेट सबको शॉक्ड कर देता है. अभीरा मामले को संभालने की कोशिश करती है, लेकिन अभीर कुछ भी समझने की हालत में नहीं है.
रूही को पूजा में बैठने से मना करेगा पंडित
ये रिश्ता क्या कहलाता है के एपिसोड में हम देखेंगे कि पोद्दार हाउस में दक्ष को लेकर एक पूजा होती है. परिवार वाले व्यवस्था में लगे रहते हैं. इधर पंडित जी कहते हैं कि रूही को आध्यात्मिक कारणों से पूजा में नहीं बैठना चाहिए. वह यह बात सुन लेती है और कहती है कि उसे मन भी नहीं था. इधर अभीरा अपने भाई को चलने के लिए कहती है. वह दक्ष की फोटो भी दिखाती है, लेकिन वह कुछ भी नहीं सुनना चाहता है.