Cricket News: भारतीय क्रिकेट टीम के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने मंगलवार को छत्रपति शिवाजी महाराज पार्क में प्रसिद्ध क्रिकेट कोच रमाकांत विट्ठल आचरेकर के स्मारक के उद्घाटन के अवसर पर अपने बचपन के दोस्त और पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली से मुलाकात की. सचिन और कांबली बचपन से दोस्त थे और दोनों ने करीब एक साथ भारतीय टीम के लिए खेला है. जहां सचिन खेल के इतिहास में एक महान नाम बन गए, वहीं कांबली अपने करियर की शानदार शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाए. हाल के दिनों में कांबली का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह ठीक से चल भी नहीं पा रहे थे. सचिन के साथ भी जब कांबली को देखा गया, तो वह अस्वस्थ लग रहे थे.
Cricket News: कुर्सी से उठ भी नहीं पा रहे थे कांबली
शिवाजी पार्क जिमखाना द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में सचिन तेंदुलकर, विनोद कांबली का अभिवादन करते हुए दिखाई दे रहे हैं. कांबली काफी कमजोर दिख रहे हैं और वह अपनी सीट से उठ भी नहीं पा रहे हैं. उन्होंने सचिन का हाथ काफी देर तक पकड़े रखा, उसके बाद दिग्गज बल्लेबाज वहां से चले गए. कांबली ने सचिन का हाथ काफी जोर से पकड़ा था और छोड़ने को तैयार नहीं दिख रहे थे. ऐसा होता देख एक तीसरे शख्स ने बीच में आकर सचिन का हाथ छुड़ाया और उन्हें अपनी सीट की ओर जाने का इशारा किया.
This is painful.
— Kumar Manish (@kumarmanish9) December 3, 2024
Sachin Tendulkar meeting his “friend”& former cricketer Vinod Kambli during an event in Mumbai.
What a contrasting fortune despite starting from same line.
pic.twitter.com/3ADvCR2nPP
BGT: एडिलेड टेस्ट में सचिन का ऑल-टाइम रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं यशस्वी जायसवाल
Cricket News: पूर्व क्रिकेटर ने कहा – उन्हें इस हालत में नहीं देख सकता
जिस कार्यक्रम में सचिन और कांबली की मुलाकात हुई, उसमें भारतीय क्रिकेटर समीर दीघे भी शामिल हुए. दीघे ने मुंबई टीम में कांबली के साथ कई सालों तक क्रिकेट खेला है. कांबली की हालत देख वह भावुक हो गए. टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत में उन्होंने कहा, “मैं उनसे कई सालों बाद मिला था. उन्होंने उठकर मुझे गले लगाया और ‘सम्य’ कहकर पुकारा. मैं उन्हें इस हालत में नहीं देख सकता था।.मुझे बहुत बुरा लगा. मेरी आंखों में आंसू थे. हमने 14 साल तक मुंबई के लिए एक साथ खेला है. मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि वह उन्हें अच्छी सेहत दें.”
VIDEO | Indian cricketing legend Sachin Tendulkar (@sachin_rt) met his childhood friend and former Indian cricketer Vinod Kambli at the unveiling ceremony of memorial for legendary cricket coach Ramakant Achrekar in Mumbai. pic.twitter.com/uTgW0MIfax
— Press Trust of India (@PTI_News) December 3, 2024
Cricket News: सचिन के नाम दर्ज हैं कई रिकॉर्ड
अपने शानदार करियर के दौरान सचिन ने 664 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 48.52 की औसत से 34,357 रन बनाए हैं. सचिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. सभी फॉर्मेट में उन्होंने 100 शतक और 164 अर्धशतक बनाए हैं, जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा हैं. सचिन शतकों का शतक लगाने वाले दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी हैं. सचिन ने वनडे में 44.83 की औसत से 18,426 रन, 49 शतक और 96 अर्धशतक बनाए हैं. टेस्ट में सचिन के नाम 53.78 की औसत से 51 शतक और 68 अर्द्धशतक हैं. टेस्ट में उन्होंने 15,921 रन बनाए हैं. सचिन के नाम दोनों प्रारूपों में सबसे ज्यादा रन हैं.