21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जागरूकता संदेश को लेकर निकली रैली

छतरपुर में आये दिन हो रही दुर्घटनाओं में लोग अपनी जान गंवा रहे हैं.

रैली का उद्देश्य ट्रैफिक नियम के बारे में जागरूक करना है : सीओ फोटो 6 डालपीएच- 8 छतरपुर. छतरपुर में आये दिन हो रही दुर्घटनाओं में लोग अपनी जान गंवा रहे हैं. कई लोग तो गंभीर रूप से जख्मी होकर अस्पतालों में पड़े हैं, कोई भी दिन ऐसा नहीं गुजरता जब इलाके में दुर्घटना नहीं होती है, इसी को देखते हुए सड़क सुरक्षा जागरूकता संदेश देने के लिए छतरपुर के अंचल कार्यालय के सीओ उपेंद्र कुमार के नेतृत्व में बाबा साहेब की पुण्यतिथि की पूर्व संध्या पर छतरपुर में जागरूकता रैली और नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया. अंचलाधिकारी उपेंद्र कुमार ने नुक्कड़ सभा में कहा कि जागरूकता रैली का उद्देश्य लोगों को ट्रैफिक नियम के बारे में जागरूक करना है. साथ ही लोगों को यह बताना है कि ट्रैफिक नियम को फॉलो करने के क्या फायदे हैं. इस मौके पर छतरपुर के सीओ उपेंद्र कुमार ने कहा कि इलाके में दुर्घटनाएं बढ़ी है लोग की बड़ी तादाद में जानें जा रही है, ऐसे में लोगों को ट्रैफिक नियम के प्रति जागरूक होने की जरूरत है, ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके, इस जागरूकता रैली में सैकड़ों की संख्या में छात्र और स्थानीय लोग मौजूद थे. इस अवसर पर सीओ उपेंद्र कुमार ने कहा कि सड़क सुरक्षा को ले कर इलाके में लगातार अभियान के रूप में कार्यक्रम चलाया जायेगा. उन्होंने कहा कि विभाग दुर्घटनाओं के संभावित जगहों को चिन्हित कर रहा है ताकि दुर्घटना रुक सके और लोगों की जान बचायी जा सके. इस मौके पर अविन्द गुप्ता, रविन्द्र राम, रामजन्म राम, कामेश्वर पासवान ने भी लोगों से रोड सेफ्टी की अपील की. रैली के दौरान सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों ने नारे लगाये, वहीं सड़क पर बिना सीट बेल्ट और हेलमेट के वाहन चलाने वाले बाइक और कार सवारों को माला पहनाकर हेलमेट और सीट बेल्ट लगा कर गाड़ी चलाने की नसीहत दी गयी लोगों ने इस रैली और नुक्कड़ सभा के कार्यक्रम के आयोजन की सराहना की. मौके पर छतरपुर विकास मंच के अध्यक्ष अरविन्द गुप्ता चुनमून, मुखिया राजेश्वर राम, पत्रकार रिंकू सिंह, असगर हुसैन, सुरेन्द्र सिंह, चराई के मुखिया सह मुखिया संघ के प्रखंड उपाध्यक्ष रविन्द्र राम, किसान बिग्रेड के कामेश्वर पासवान, रामजन्म राम, रुदवा,दीपू पांडेय सहित कई लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें