Munger: बिहार के मुंगेर से एक दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है. यहां शादी के 8 दिन बाद ही एक युवक की कुएं में गिरने से मौत हो गई. जिस घर में शादी की खुशियां फैली थी. वहीं अब गम का डेरा है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिले के हवेली खड़गपुर प्रखंड क्षेत्र के शिवपुर लोगांय गांव निवासी संजय शर्मा के पुत्र 25 वर्षीय शशि शर्मा की एक हफ्ते पहले शादी हुई थी. शुक्रवार को वह किसी काम से अपने एक रिश्तेदार के साथ मंदारे गांव के सोतारी टोला गया था. जहां उसके साथ यह हादसा हुआ.
फोन पर बात करते हुए कुएं में गिरा युवक
लोगों ने बताया कि शशि शर्मा काम के सिलसिले में मंदारे गांव के सोतारी टोला गया था. वहीं सोतारी टोला में कुआं के मुंडेर पर चढ़कर मोबाइल पर बात कर रहा था. इसी दौरान वह असंतुलित होकर कुआं में गिर पड़ा. युवक के कुएं में गिरने की खबर जैसे ही लोगों को मिली उन्होंने बड़ी मशक्कत के बाद उसे निकाला. आनन-फानन में परिजन युवक को खड़गपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
8 दिन पहले ही हुई थी मृतक की शादी
घटना के बारे में जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि 8 दिन पहले ही मृतक शशि शर्मा की शादी हुई थी. शशि तीन भाई और दो बहनों में सबसे बड़ा था. वह फर्नीचर बनाने का काम करता था. मृतक के पिता संजय बढ़ई मिस्त्री का काम करते हैं. शादी के एक सप्ताह बाद ही ऐसी दर्दनाक घटना घटित होने से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. वहीं, दुल्हन बार-बार बदहवास हो जा रही है. घर पर पहुंच रहे लोग इसे कुदरत का अन्याय बता रहे हैं.