14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

India vs Australia: क्या सिराज ने 181.6 KMPH की रफ्तार से फेंकी गेंद? वायरल हो रहा वीडियो

India vs Australia: शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट में भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की एक गेंद की रफ्तार 181.6 KMPH दिखा दी गई. यह स्पीड गन में आई तकनीकी गड़बड़ी के कारण हुआ.

India vs Australia: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 181.6 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से एक गेंद फेंक दी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल सिराज ने जिस समय गेंद फेंकी, उस समय स्पीड-गन में तकनीकी गड़बड़ी थी और गति की बहुत ज्यादा दिखा दिया गया. यह घटना पिंक बॉल टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की पारी के 24वें ओवर के दौरान हुई, जब स्पीड-गन ने दिखाया कि सिराज की अंतिम गेंद अविश्वसनीय गति से फेंकी गई. हालांकि यह आंकड़ा गलत था. क्रिकेट इतिहास की सबसे तेज गेंद पाकिस्तान के महान तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने 161.3 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकी थी.

India vs Australia: सिराज को नहीं मिली एक भी सफलता

मोहम्मद सिराज ने मैच के पहले दिन 10 ओवर गेंदबाजी की और 29 रन दिए. सिराज को एक भी सफलता नहीं मिली. पहले दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने भारत के 180 रनों के जवाब में 1 विकेट के नुकसान पर 86 रन बना लिए हैं. इस डे-नाइट टेस्ट का पहला दिन पूरी तरह ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के नाम रहा, खासकर मिशेल स्टार्क के नाम, क्योंकि उन्होंने 6 विकेट चटकाकर भारतीय बल्लेबाजी लाइनअप को ध्वस्त कर दिया. यह स्टार्क के करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था.

IND vs AUS, 1st Test, Day 1: भारत को मिली केवल 1 सफलता, मिशेल स्टार्क के नाम रहा पहला दिन

India vs Australia: 180 पर ऑलआउट हुई भारतीय टीम

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने एक विकेट पर 69 रन बना लिया था. इसके बाद भोजनावकाश तक पूरी टीम पवेलियन लौट गई. पूरी टीम 180 रन पर आउट हो गई. भारत को पहला झटका पारी की पहली ही गेंद पर सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के रूप में लगा, जिन्हें मार्श ने पगबाधा आउट कर दिया. नीतीश कुमार रेड्डी ने बहादुरी दिखाई और 54 गेंदों पर 42 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने टीम के स्कोर को 150 रन के पार पहुंचाया. विराट कोहली और रोहित शर्मा कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए.

India vs Australia: भारतीय गेंदबाजों को करना होगा कमाल

ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्नस लाबुशेन 67 गेंदों पर 20 रन और नाथन मैकस्वीनी 97 गेंदों पर 38 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम में अपनी जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे लाबुशेन ने एक बार फिर काफी समय लिया. उन्होंने 19 गेंदें खेली, लेकिन फिर रन बनाने के तरीके ढूंढ लिए. सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को 13 रन के स्कोर पर जसप्रीत बुमराह ने कप्तान रोहित के हाथों कैच कराया. पहले दिन भारत को बस यही एक सफलता मिली. मैच के दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें