20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Cabinet Decision: देश में खुलेंगे 85 केंद्रीय और 28 नवोदय विद्यालय, जानें कैबिनेट के अहम फैसले

Cabinet Decision: केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने देश 85 केंद्रीय विद्यालयों और 28 नए नवोदय विद्यालयों की स्थापना को मंजूरी दी है. यह विद्यालय देश के अछूते जिलों में बनेंगे. केंद्रीय मंत्री ने यह भी बताया कि कैबिनेट में मेट्रो के फेज-4 को भी मंजूरी मिल गई है.

Cabinet Decision: शुक्रवार को केंद्रीय कैबिनेट की अहम बैठक हुई. मीटिंग को लेकर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि देश में 85 केंद्रीय और 28 नए नवोदय विद्यालय खोले जाएंगे. वैष्णव ने कहा कि नई शिक्षा नीति को लागू करने के लिए पीएम श्री योजना को लाया गया है. सभी केंद्रीय विद्यालयों और नवोदय विद्यालयों को पीएम श्री स्कूलों के रूप में नामित किया गया है. इसका मकसद है कि उन्हें मॉडल बनाया जा सके.

सस्ती और उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा मिलेगी- अश्विनी वैष्णव

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि नए केंद्रीय विद्यालय खुलने से पूरे देश के 82 हजार से अधिक छात्रों को सस्ती और उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा मिलेगी. उन्होंने कहा कि वर्तमान में 1256 कार्यात्मक केन्द्रीय विद्यालय हैं. इनमें से 3 विदेश में हैं. एक रूस के मास्को में है. इसके अलावा काठमांडू और तेहरान में हैं. उन्होंने कहा कि इन केंद्रीय विद्यालयों में कुल साढ़े 13 लाख से ज्यादा विद्यार्थी अध्ययन कर रहे हैं.

मेट्रो के फेज-4 को मिली मंजूरी

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि कैबिनेट में मेट्रो के फेज-4 को भी मंजूरी मिल गई है. इस प्रजेक्ट्स में साढ़े 9 लाख करोड़ रुपए खर्च होंगे. वैष्णव ने बताया कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और हरियाणा के बीच कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए लगभग 26 किमी लंबे दिल्ली मेट्रो चरण-4 रिठाला-नरेला-कुंडली कॉरिडोर को मंजूरी दी है. केंद्रीय मंत्री ने बताया कि साल 2014 से 2024 तक 745 किमी मेट्रो का काम हुआ है. अभी एक हजार किलोमीटर मेट्रो का काम चल रहा है.

Also Read: Bangladesh Violence: हिंदुओं पर हमले के बीच बांग्लादेश जाएंगे विदेश सचिव, यूनुस सरकार से क्या होगी बात?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें