बैसा . प्रखंड के अनगढ हाट स्थित महावीर मन्दिर प्रांगण में अष्टयाम संकीर्तन को लेकर गुरुवार को भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी. जयकारे लगाते हुए मंदिर परिसर से निकली यह शोभायात्रा बाजार के मुख्यमार्ग से होते हुए अनगढ़ घाट पहुंची.वैदिक मंत्रोच्चार के साथ श्रीगणेश पूजन एव गंगा पूजन कराया गया. भक्त घाट से 251 कलश में जल लेकर यज्ञ स्थल के लिए रवाना हुए. यज्ञ कमिटी ने बताया कि हरिनाम संकीर्तन का आयोजन 11 दिसम्बर तक होगा.इसमें स्थानीय कीर्तन मंडली सहित बंगाल की कीर्तन मंडलियां भी शामिल हो रही हैं. साथ ही रासलीला का भी आयोजन किया जा रहा है.अनगढ सहित आसपास के दर्जनों गांव में यज्ञ को लेकर चारों ओर भक्तिमय वातावरण कायम हो गया है. फोटो. 6 पूर्णिया 7- कलश शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालु
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है