14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कृषि में बढ़ते रसायन व मिट्टी की घटती उर्वरा चिंता का विषय

मृदा दिवस पर ई-किसान भवन में कार्यक्रम का हुआ आयोजन

– मृदा दिवस पर ई-किसान भवन में कार्यक्रम का हुआ आयोजन प्रतापगंज. प्रतापगंज स्थित ई किसान भवन के सभागार में गुरुवार को मृदा दिवस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विभागीय कर्मी सहित किसान मौजूद थे. इस मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी सुभाष कुमार ने उपस्थित किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड के बारे में विस्तृत जानकारी दी. साथ ही किसानों को उर्वरक का प्रयोग सही तरीके से करने को कहा. कृषि समन्वयक अरविंद चौधरी ने कहा कि कृषि में बढ़ते रसायन का उपयोग एवं मिट्टी की घटती उर्वरता पूरे विश्व में चिंता का विषय है. रसायनों के अधिक उपयोग से न केवल पर्यावरण व जल स्रोत दूषित हो रहे हैं, बल्कि खाद्य पदार्थ में रसायन अवशेष मानव जीवन के लिए खतरा हो गया है. इन सभी समस्याओं का समाधान सिर्फ जैविक खेती के द्वारा ही संभव है. कृषि समन्वयक सुभाष कुमार एवं सत्यनारायण प्रसाद भी अपने-अपने विचार रखें. इस मौके पर सहायक तकनीकी दिवाकर प्रसाद शर्मा, दामोदर कुमार, किसान सलाहकार मनोज निराला, नवल चौधरी, जयप्रकाश मंडल ,अशोक मेहता, नरेश कुमार, श्याम सुंदर शर्मा, प्रखंड आत्मा अध्यक्ष कमलेश्वरी मैरता व प्रगतिशील किसानों ने मृदा स्वास्थ्य कार्ड प्राप्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें