अनुसूचित जाति, जनजाति कर्मचारी संघ सदस्यों ने बाबा साहब की प्रतिमा पर की श्रद्धांजलि अर्पित सहरसा . बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के 68वें महापरिनिर्वाण दिवस पर शुक्रवार को अनुसूचित जाति, जनजाति कर्मचारी संघ जिला इकाई के तहत उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला की अध्यक्षता में अंबेडकर चौक पर स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में जिला प्रशासन के सभी पदाधिकारी एवं अनुसूचित जाति, जनजाति कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष सह नगर निगम आयुक्त मुमुक्षु चौधरी, जिला सचिव मिथिलेश कुमार, संयुक्त सचिव विनोद कुमार राम, प्रवेश चौधरी, कोषाध्यक्ष विवेक कुमार विभाकर, प्रचार सचिव अनिल कुमार राम, मुकेश मल्लिक, मीडिया प्रभारी मुकेश कुमार, विकास मित्र संघ के रवि खन्ना, राम पुकार राम, अरुण कुमार, कल्पना कुमारी, रघुनंदन चौधरी, शिक्षा सेवक संजय कुमार रजक, राजकुमार वाल्मीकि, शैलेंद्र कुमार स्नेही, अंबेडकर छात्रावास के छात्र नायक चंद्रदीप पासवान, मनोज कुमार, सनोज कुमार, संघ प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार पासवान, सचिव चंदन पासवान, नवहट्ट प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार, प्रखंड अध्यक्ष नरेश पासवान, प्रखंड सचिव रणजीत कुमार राम, राजाराम पासवान, शंकर राम, भीम आर्मी अध्यक्ष विक्रम राठौर, गौरव भारद्वाज, डॉ धीरेंद्र कुमार, जयकांत पासवान, संजय पासवान, प्रदीप पासवान, किसान सलाहकार दिनेश सदा, संजय कुमार राम, चंदन कुमार सहित सभी कर्मचारी पदाधिकारी अंबेडकर छात्रावास के सभी छात्र, सामाजिक कार्यकर्ताओं महापरिनिर्वाण दिवस पर संविधान के प्रस्तावना को याद करते बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के आदर्श पर चलने का संकल्प लिया. साथ ही बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के विचार मुझे वह धर्म पसंद है जो स्वतंत्रता, समानता एवं भाईचारा सीखता है. धर्म मनुष्य के लिए है मनुष्य धर्म के लिए नहीं, सफलता कभी भी पक्की नहीं होती एवं असफलता भी कभी अंतिम नहीं होती, इतिहास को भूलने वाले कभी इतिहास नहीं बना सकते एवं जीवन लंबा होने के बजाय महान होना चाहिए की शपथ ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है