19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महेशपुर में समरसता दिवस के रूप में मनी आंबेडकर की पुण्यतिथि

अभाविप महेशपुर इकाई ने भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि को समरसता दिवस के रूप में मनाया.

महेशपुर. अभाविप महेशपुर इकाई ने भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि को समरसता दिवस के रूप में मनाया. अभाविप कार्यकर्ताओं ने प्रखंड मुख्यालय स्थित अंबेडकर चौक पर उनकी प्रतिमा के समीप स्वच्छता अभियान के तहत सफाई भी की. इसके बाद नगर सह मंत्री जीत साहा व सन्नी तिवारी ने बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. जिला संयोजक गुंजन कहा कि आज डॉ भीमराव आंबेडकर के संविधान की ताकत के वजह से भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश बनने में अपनी अग्रणी भूमिका बना पाया है. इतना ही नहीं उन्होंने महिला सशक्तिकरण का जो काम किया था, वह अपने आप में अद्भूत और अकल्पनीय था. उस दौर में महिलाओं के सम्मान के लिए खड़ा होने वाले डॉ आंबेडकर के कारण आज सभी वर्ग की महिलाएं सभी क्षेत्रों में आगे बढ़कर भारत का नाम रोशन कर रही हैं. अभाविप ने प्रखंड के गड़बाड़ी विद्यालय में संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया. विद्यालय के अभाविप नगर अध्यक्ष सरोज कुमार पांडेय ने डॉ भीमराव अंबेडकर की जीवनी पर प्रकाश डाला. मौके पर राहुल मिश्रा, अपूर्व राणा, अभिजीत हरिजन, गोपाल यादव, सोनू कुमार, संदीप कुमार, दीपक कुमार सहित मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें