कई मामलों का ऑन द स्पॉट किया निबटारा कटिहार. समाहरणालय सभा कक्ष में प्रभारी जिला पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता सुमन प्रसाद साह की अध्यक्षता में साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया. जिसमें जिले के विभिन्न प्रखंडों के 28 आवेदकों ने अपनी-अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए आवेदन समर्पित किया. इस जनता दरबार में सबसे अधिक मामला राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग से संबंधित था. जिसमें मुख्यतः भूमि मापी करने, भूमि का मुआवजा उपलब्ध कराने, भूमि अतिक्रमण मुक्त कराने, भूदान भूमि पर अवैध कब्जा को मुक्त कराने, भूमि का नामांतरण करने, बासगीत पर्चा निर्गत उपलब्ध कराने के अतिरिक्त अन्य आवेदन शामिल है. इसके आलावा अन्य विभागों से संबंधित मामलों की सुनवाई की गयी. साथ ही अन्य विभागों से जुड़े आवेदन के निष्पादन को लेकर भी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया. इस जनता दरबार में अपर समाहर्ता कटिहार के साथ-साथ वरीय उप समाहर्ता सह जिला जन शिकायत पदाधिकारी व अन्य अधिकारियों के अलावा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के अन्य सभी अंचलाधिकारी जुड़े थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है