10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तकनीकी युग में जरूरी है तकनीकी कौशल विकासः डॉ ललित

तकनीकी युग में जरूरी है तकनीकी कौशल विकासः डॉ ललित

राजेन्द्र मिश्र कॉलेज में टेक परिवर्तन विषय पर हुआ एक दिवसीय सेमिनार सहरसा . आरएम कॉलेज में शुक्रवार को दिल्ली आधारित इंटर्न नेक्सस टेक हब नामक संस्था द्वारा टेक परिवर्तन विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार का मुख्य उद्देश्य आईटी क्षेत्र की भूमिका को नौकरी निर्माण में रेखांकित करना व बिहार की आईटी नीति 2024 के तहत राज्य में उपलब्ध अवसरों पर प्रकाश डालना था. सेमिनार में प्रभारी प्राचार्य डॉ ललित नारायण मिश्र ने छात्रों को संबोधित करते कहा कि आज के इस तकनीकी युग में तकनीकी कौशल विकास पर बल दिए जाने की आवश्यकता है. इस मौके पर इंटर्न नेक्सस टेक हब ने छात्रों के लिए सात दिन का बूटकैंप लांच किया. जिसके द्वारा उन्हें इंडस्ट्री रेडी स्किल्स का प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसके अलावा छात्रों को अपना स्टार्टअप शुरू करने के लिए प्रेरित किया गया एवं उन्हें सरकार द्वारा दी जा रही सब्सिडी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी. मौके पर आरएम कॉलेज व इंटर्न नेक्सस टेक हब के बीच एक एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया. इस समझौते का उद्देश्य छात्रों को अपस्किलिंग व नौकरी प्राप्त करने में सहायता प्रदान करना है. इस अवसर पर डॉ किशोर नाथ झा, डॉ बीडी चौधरी, डॉ इंद्रकांत झा, डॉ राजेश कुमार, टेक इंटेलीवर्स के सीईओ प्रवीण पांडे, सीटीओ पियूष पांडे, मेहुल दीक्षित व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें