हिरणपुर. धान अधिप्राप्ति 2024-25 में सरकारी क्रय केंद्रों पर धान की खरीदारी में तेजी लाने के लिए शुक्रवार को देवपुर गांव में रजिस्ट्रेशन कैंप का आयोजन किया गया. इसका निरीक्षण बीडीओ दिलीप टुडू ने किया. इस दौरान उन्होंने कई दिशा निर्देश दिये. वहीं कृषि विभाग के कर्मियों ने किसानों को धान अधिप्राप्ति के लिए जागरूक कर सहकारिता विभाग के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाया. बीडीओ ने कहा कि किसान अपना धान सरकार के समर्थन मूल्य पर लैंप्स में दें. इसके लिए पहले रजिस्ट्रेशन करने की जरूरत है. इस आलोक में पंचायत वार कैंप शुरू कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है