11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संविधान के बहुत सारे कानून को बाबा साहब ने भविष्य के भारत को देख कर बनाया

संविधान के बहुत सारे कानून को बाबा साहब ने भविष्य के भारत को देख कर बनाया

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आरएम कॉलेज के कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि सहरसा . अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आरएम कॉलेज के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. पुण्यतिथि कॉलेज मंत्री रितेश मिश्र के नेतृत्व में आयोजित की गयी. इस अवसर पर कॉलेज के बीसीए कोरिनेटर डॉ ललित मिश्र ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर बहुत ही विद्वान वकील थे एवं संविधान के बहुत सारे कानून को उन्होंने भविष्य के भारत को देख कर बनाया. वहीं जंतु विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ किशोर मिश्र ने कहा कि बाबा साहेब के दूरगामी सोच के कारण ही आज संविधान के किसी अनुच्छेद में कुछ जोड़ा या घटाया जा रहा है. आज भारतीय न्याय कानून में भी बदलाव उन्हीं के दूर दृष्टि का परिणाम है. वहीं प्रो कविता ने कहा कि बाबा साहब के जीवनी से हम सबों को सिख लेनी चाहिए एवं हमेशा कानून का पालन करना चाहिए. वहीं विधि विद्यार्थी कार्य संयोजक मोनू झा ने कहा कि बाबा साहेब के पुण्यतिथि को विद्यार्थी परिषद सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाती है. इस दिन को मनाने का मकसद, बाबा साहेब को श्रद्धांजलि देना एवं बाबा साहब द्वारा संविधान में वर्णित अधिकार का सिर्फ मांग ही नहीं कर्तव्य का पालन करना भी चाहिए. वहीं जिला सह संयोजक कृष्णकांत गुप्ता ने कहा कि बाबा साहेब का अथक संघर्ष पीढ़ियों को प्रेरित करता रहा है. आज जब हम उनके योगदान को याद कर रहे हैं हम उनकी दृष्टि को पूरा करने की अपनी प्रतिबद्धता को भी दोहराते हैं. कॉलेज मंत्री ने कहा कि आज बाबा साहब की पुण्यतिथि पर हम उन्हें नमन करते है. हम सभी को उनके द्वारा बताए गयेए नक्शे कदम एवं उनके द्वारा लिखित संविधान पर चलकर इस देश को विश्व पटल पर प्रथम श्रेणी पर लाना हम सभी का कर्तव्य है. मौके पर प्रो वीणा, प्रो सुप्रिया, प्रो सुप्रिया कुमारी, प्रो सिंधु सुमन, प्रो शुभ्रा पांडेय, प्रो अपर्णा कुमारी, प्रो पिंकी कुमारी, प्रो डेजी कुमारी, प्रो केके यादव, प्रो अमीश कुमार, प्रो नबियुल इस्लाम, प्रो बिलों राम, कार्यकर्ता शिवम कुमार, ऋषभ कुमार, शुभम सिंह, भावना कुमारी, रोहन कुमार, साहिल कुमार, कारण, प्रशांत, शिवम शिवदर्शी सहित अन्य ने बाबा साहेब को नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें