10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi News : सशस्त्र सेना झंड दिवस पर राज्यपाल को लगाया गया बैच

सैनिक कल्याण निदेशालय का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को राजभवन में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से भेंट कर सशस्त्र सेना झंडा दिवस के उपलक्ष्य में बैज लगाया.

रांची (वरीय संवाददाता). सैनिक कल्याण निदेशालय का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को राजभवन में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से भेंट कर सशस्त्र सेना झंडा दिवस के उपलक्ष्य में बैज लगाया. इस अवसर पर राज्यपाल ने भारतीय सेना के सभी कार्यरत, अवकाश प्राप्त सैनिकों एवं उनके परिवारजनों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी. राज्यपाल ने कहा कि हमारे वीर जवानों के शौर्य, सतर्कता और समर्पण के कारण ही देश की सीमाएं एवं हम सभी देशवासी सुरक्षित हैं. उन्होंने सशस्त्र सेनाओं द्वारा युद्धकाल और आपदा के समय निभाये गये अतुलनीय कर्तव्यों और साहसिक योगदान की सराहना करते हुए कहा कि उनकी निष्ठा और बलिदान से हमारा राष्ट्र सदैव गौरवान्वित हुआ है. यह देश एवं हम सभी देशवासी अपने देश के महान वीर सैनिकों के प्रति सदैव ऋणी रहेंगे. राज्यपाल ने राज्य के सभी नागरिकों से आह्वान किया कि वे अपनी क्षमता के अनुसार सशस्त्र सेना झंडा दिवस कोष में योगदान देकर उन वीर सैनिकों और उनके परिवारजनों के प्रति अपना आभार प्रकट करें, जिन्होंने देश की सुरक्षा और समृद्धि के लिए अपना सर्वस्व अर्पित कर दिया. प्रतिनिधिमंडल में सैनिक कल्याण निदेशालय के निदेशक ब्रिगेडियर निरंजन कुमार, अपर निदेशक कर्नल एसपी गुप्ता, सैनिक बाजार राज्य प्रबंधक ले कर्नल प्रदीप झा आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें