नौ से 15 तक आयोजित होगा टूर्नामेंट प्रतिनिधि, अररिया अररिया में खेल व शिक्षा को समर्पित एक महत्वपूर्ण फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन होने जा रहा है. मॉडर्न स्पोर्ट्स क्लब अररिया के तत्वावधान में नौ दिसंबर 2024 से 15 दिसंबर 2024 तक भव्य अंतर-जिला फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा. यह टूर्नामेंट अररिया पब्लिक स्कूल के दिवंगत निदेशक स्व तुफैल अहमद व स्व सिबतैन अहमद की स्मृति में आयोजित किया जा रहा है. टूर्नामेंट का उद्घाटन नेताजी सुभाष स्टेडियम आरएस में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह जोकीहाट विधायक शाहनवाज आलम करेंगे. जबकि कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रो रकीब अहमद, पूर्व जिप अध्यक्ष शगुफ्ता अजीम, आसिफ इकबाल (निदेशक अररिया पब्लिक स्कूल) होंगे. यह टूर्नामेंट नेता जी सुभाष स्टेडियम अररिया में प्रतिदिन दोपहर 02 बजे शुरू होगा. इसमें अररिया, पूर्णिया व नेपाल की फुटबॉल टीमें भाग लेंगी. जो अपनी बेहतरीन खेल भावना का प्रदर्शन करेगी. मॉडर्न स्पोर्ट्स क्लब अररिया के अध्यक्ष सत्येन्द्र नाथ शरण व सचिव इश्तियाक आलम के नेतृत्व में आयोजन की तैयारियां जोरों पर हैं. क्लब के अन्य प्रमुख सदस्यों में शकील अंसारी, मोहतसिम ज़ुबैरी, जकी अख्तर अंसारी, सदरे आलम, शादाब शमीम, वकार आलम, सिकंदर कुमार, मनोज बररिया शामिल हैं. ———– मारपीट कर जेवर छीनने का आरोप पलासी. प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय धपड़ी की शिक्षिका के साथ अभद्र व्यवहार करने व मारपीट कर नगदी सहित जेवर आदि छीन लेने का एक मामला सामने आया है. इस घटना को लेकर शिक्षिका कौशिल्या देवी पति बिरेंद्र प्रसाद साह अररिया कृष्णापुरी वार्ड संख्या 09 निवासी ने पलासी थाना में सात लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया है. जिसमें पप्पू कुमार यादव, राधेश्याम यादव, धनश्याम यादव, चंद्रिका यादव, गुड्डू यादव, लालू यादव गांव धपडी, लक्ष्मण यादव गांव बेलगच्छी शामिल हैं. दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता ने कहा है कि मैं 05 नवम्बर को समय करीब 9.20 मिनट में अपनी उमवि धपड़ी जा रही थीं. इसी क्रम में धपड़ी गांव स्थित पप्पू कुमार यादव के घर के समीप पहुंचा तो उक्त लोगों ने मेरे पति का बाइक रोककर मेरा साड़ी पकड़कर खींचा व जमीन पर गिरा दिया. मेरे साथ मारपीट करने लगा. मारपीट के क्रम में नगदी 31 सौ रुपये व जेवर, मोबाइल, बाइक आदि छीन लिया. साथ हीं जान से मार देने की धमकी दिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़िता शिक्षिका के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अग्रतर कार्रवाई की जायेगी. ———– आपसी विवाद में मारपीट, प्राथमिकी दर्ज पलासी. प्रखंड के करोड़ दिघली गांव की बीवी किस्सो पति मो जमशेद ने आपसी विवाद को लेकर मारपीट व छिनतई की घटना को लेकर पलासी थाना में सात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया है. जिसमें मो सेराज,मो जाकिर,मो जवीर, बीबी तजीलर, बीबी वसीमा,जाफरीन, मुन्नी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़िता के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है