संवाददाता, पटना जेडी वीमेंस कॉलेज के एमबीए और एमसीए विभागों की ओर से शुक्रवार को फूड फेस्ट का आयोजन किया गया. फेस्ट में वेज और नॉन वेज व्यंजनों के 20 स्टॉल छात्राओं की ओर से लगाये गये थे. फूड फेस्ट का उद्घाटन कॉलेज की प्राचार्या प्रो मीरा कुमारी ने किया. इस मौके पर बर्सर डॉ रेखा मिश्रा और प्रबंधन विभाग की एचओडी डॉ रंजू सिंह भी मौजूद थीं. बड़ी संख्या में कॉलेज की छात्राओं, शिक्षकों और शिक्षकेतर कर्मचारियों ने छात्राओं द्वारा बनाये गये व्यंजनों का स्वाद चखा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है