हिरणपुर. जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से हिरणपुर प्रखंड सभागार में महिलाओं से विधान से समाधान कार्यक्रम के तहत जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान महिलाओं की सुरक्षा के लिए बनाये गए कानून, प्रावधानों और योजनाओं से जुड़े जानकारियां प्रदान की गई. जिला विधिक सेवा प्राधिकार से जुड़े पैनल अधिवक्ता समीर कुमार मिश्रा, राजीव कुमार झा ने कार्यक्रम में कहा कि नालसा नई दिल्ली, झालसा रांची और राष्ट्रीय महिला आयोग की सहभागिता से सभी प्रखंडों में महिला सशक्तिकरण से जुड़े विषयों पर कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने महिलाओं के विरुद्ध होने वाले विभिन्न अपराधों तथा इससे जुड़े कानूनों के बारे में जानकारी दी. इस दौरान उपस्थित महिलाओं के बीच कानूनी पुस्तिका व पर्ची का भी वितरण किया गया. मौके पर बीडीओ दिलीप टुडू सहित रिसोर्स पर्सन मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है