बासुकिनाथ. जरमुंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत चापातरी मोड़ के पास शुक्रवार को बाइक के धक्के से राहगीर महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. बिशनपुर निवासी सुगिया देवी लक्ष्मण मांझी की पत्नी है. सड़क पार करने के दौरान बाइक सवार ने धक्का मार दिया. स्थानीय लोगों की मदद से उसे सीएचसी जरमुंडी लाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए फुलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल दुमका रेफर कर दिया. घटना में महिला का पैर टूट गया. महिला की बेहतर चिकित्सा के लिए परिवार के सदस्य दुमका ले गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है