पाकुड़ नगर. झारखंड विकास परिषद की ओर से अमड़ापाड़ा प्रखंड सभागार में प्रखंड स्तरीय परामर्श बैठक का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ बीडीओ प्रमोद कुमार गुप्ता, बाल विकास परियोजना के एलएस मोनिका कुमारी, आमडापाडा थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक अबिदन बारला ने किया. इस अवसर पर विभिन्न गांव की महिलाएं मौजूद थीं. परामर्श बैठक में महिला उत्पीड़न के बारे में जानकारी दी गई. साथ ही महिलाओं के हक व अधिकार के बारे में बताया गया. बीडीओ ने कहा कि महिला हिंसा व डायन जैसी कुरीतियों पर रोक लगनी चाहिए. महिलाओं को अपने हक व अधिकार के बारे में जागरूक होना होगा. कहा कि ऐसी हिंसा से बचने के लिए महिलाओं को शिक्षित होना होगा. कहा कि शिक्षा से ही ऐसी कुरीतियों से लड़ा जा सकता है. कहा कि महिला हिंसा को दूर करने के लिए सरकार व सामाजिक संगठनों को एक साथ आगे आकर काम करना होगा. एलएस मोनिका कुमारी ने कहा कि सरकार खासकर किशोरियों एवं महिलाओं को लेकर कई योजनाएं चला रही है. योजनाओं के माध्यम से महिलाओं को सशक्त करने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने योजनाओं को लेकर महिलाओं को विस्तृत जानकारी दी. डुमरचीर पंचायत की मुखिया रामी पहाड़िन ने कहा हम सब महिलाओं को एकजुट होकर हिंसा के खिलाफ आवाज उठानी होगी. तभी समाज हिंसा मुक्त एवं समाज में समानता की भावना पैदा होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है