23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खाद विक्रेता के गोदाम से 90 बोरा नकली पोटाश जब्त

दुकानदार के विरुद्ध मामला दर्ज

दुकानदार के विरुद्ध मामला दर्ज प्रतापगंज. गुप्त सूचना पर अनुमंडल कृषि पदाधिकारी ने शुक्रवार की रात थाना क्षेत्र के दुअनिया गांव स्थित खाद विक्रेता के गोदाम में 90 बोरा नकली पोटाश सहित वाहन और चालक को पकड़ लिया. इस संदर्भ में अनुमंडल कृषि पदाधिकारी कुन्दन कुमार ने बताया कि बहुत दिनों से मुझे शिकायत मिल रही थी कि प्रतापगंज में नकली पोटाश की बिक्री घड़ल्ले से कर किसानों के साथ नाइंसाफी की जा रही है. पिछले एक माह से नकली पोटाश को पकड़ने के लिए विभाग द्वारा रेकी करवायी जा रही थी. शुक्रवार को सूचना मिली की पिकअप वाहन पर पोटाश लोड कर दुअनिया गांव स्थित भगत खाद बीज भंडार के लिए 90 बोरा पोटाश ले जाया जा रहा है. सूचना मिलते ही अनुमंडल कृषि पदाधिकारी दलबल के साथ दुअनिया गांव स्थित उस दुकान पर पहुंचे. जहां पिकअप वैन से नकली पोटाश उतारा जा रहा था. उन्होंने त्वरित कार्रवाई कर 90 बोरा पोटाश वाहन सहित चालक को धर दबोचा. जिसे थाना लाकर वाहन और चालक को पुलिस को सुपुर्द कर दिया. जबकि नकली 90 बोरा पोटाश की जब्ती सूची बना बाजार के अधिकृत खाद विक्रेता भोलू खाद बीज भंडार के जिम्मे लगा दिया गया है. बताया कि गिरफ्तार चालक ने पूछताछ के क्रम में नकली पोटाश बनाने की जगह के साथ कई राज खोले हैं. जिसकी छानबीन की जा रही है. जांच के बाद ही मामले की सच्चाई सामने आयेगी. बताया कि जब्त पोटाश की जांच के लिए सैंपल ले लिया गया है. थाना में मामला दर्ज करवाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें