18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबा साहब की अभाविप ने मनाई पुण्यतिथि

बाबा साहब समाज के लिए प्रेरणास्रोत

-11- प्रतिनिधि, फारबिसगंज

अभाविप इकाई फारबिसगंज के कार्यकर्ताओं द्वारा संविधान निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि पर शहर के आंबेडकर चौक स्थित उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. मौके पर मौजूद अभाविप पूर्व विभाग संयोजक आकाश श्रीवास्तव ने बताया कि डॉ भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि को विद्यार्थी परिषद सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाती है. इस दिन को मनाने का मकसद, बाबा साहेब को श्रद्धांजलि देना व उनकी विरासत को सम्मानित करना है. बाबा साहेब का अथक संघर्ष पीढ़ियों को प्रेरित करता रहा है. मौके पर विभाग सह संयोजक आकाश श्रीवास्तव, जिला एसएफएस शैलेश कुमार, डॉ अभिषेक कुमार, रंजन कुमार, मुकेश कुमार राम, आनंद कुमार, आयुष कुमार, शशि कुमार, गुलाम रसूल, शंभू कामत सहित अन्य मौजूद थे..

….

रानीगंज में कर्मचारी संघ ने मनाया महापरिनिर्वाण दिवस

10- प्रतिनिधि, परवाहा अनुसूचित जाति- जनजाति कर्मचारी संघ रानीगंज ने शुक्रवार को रानीगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर महापरिनिर्वाण दिवस मनाया. कार्यक्रम कर्मचारी संघ के प्रखंड अध्यक्ष परमानंद मल्लिक के नेतृत्व में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मौजूद राजद के पूर्व राजद प्रत्याशी रानीगंज अविनाश मंगलम ने कहा कि बाबा साहब का नारा था शिक्षित बनो, संगठित हो और संघर्ष करो. इस नारा से सभी को प्रेरणा लेना चाहिए. क्योंकि शिक्षा हीं मनुष्य की वह पूंजी है जिससे हम सबकुछ प्राप्त कर सकते हैं. मौके पर पवन पासवान,अखिलेश कुमार, संजय राम, जयकृष्णा पासवान, अखिलेश रजक, शंकर राम, रंजीत ऋषिदेव, अरुण पासवान आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें