हजारीबाग. खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी चंद्र प्रकाश चंद्र गुग्गी ने छह दिसंबर को शहर के कई खाद्य प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान मेसर्स हेमकूट राइस मिल डेमोटांड़, पूजा होटल मेन रोड, जय माता दी स्वीट्स अन्नदा चौक, साल्ट एंड पेपर रेस्टोरेंट मटवारी, कैनरी इन, आरोग्यम हॉस्पिटल, चिल्ली वेरीला, राजश्री निमकी एवं चंद्रावती राइस मिल्स प्राइवेट लिमिटेड मोरंगी का निरीक्षण किया. चंद्र प्रकाश ने सभी प्रतिष्ठानों में खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता में सुधार लाने का निर्देश दिया. खाद्य पदार्थों के साथ-साथ पानी की गुणवत्ता और प्रतिष्ठानों में कार्यरत कर्मियों की व्यक्तिगत स्वच्छता एवं परिसर की समुचित साफ सफाई रखने का निर्देश दिया.
आंगनबाड़़ी केंद्रों की जांच में कई खामियां उजागर
हजारीबाग. सदर प्रखंड प्रमुख बीना देवी और उपप्रमुख रविकांत सिंह ने आंगनबाड़ी केंद्र, विद्यालय, स्वास्थ्य केंद्र व पशु चिकित्सालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कई खामियां सामने आयी. आंगनबाड़ी केंद्रों में ठंड में बच्चे जमीन में बैठे थे. कई आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चे नदारद पाये गये. केसुरा आंगनबाड़ी केंद्र एक और दो, अमृत नगर और शेखा आंगनबाड़ी केंद्रों की जांच की गयी. जांच के दौरान बच्चों के खेलने के सामान टूटे-फूटे थे. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओरिया और चंदवार पशुपालन विभाग में पता चला कि नियमित रूप से कर्मचारी नहीं आते. इसके अलावा खाता संचालन में भी अनियमितता पायी गयी. उपप्रमुख रविकांत सिंह ने कहा कि निरीक्षण के दौरान मिली गड़बड़ी की शिकायत उच्च अधिकारी से की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है