24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

SSC CGL परीक्षा जून-जुलाई में, 20 भर्तियों की तिथि जारी

कैलेंडर के मुताबिक अगले साल सीजीएल भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन 22 अप्रैल को जारी होगा और टियर-1 परीक्षा जून-जुलाई 2025 में होगी

– एसएससी ने वर्ष 2025 का परीक्षा कैलेंडर किया जारी

-सीजीएल भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन 22 अप्रैल को होगा जारी और टियर-1 परीक्षा जून-जुलाई 2025 में होगी

संवाददाता, पटना

एसएससी ने वर्ष 2025-26 की भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया है. कैलेंडर में सीजीएल, सीएचएसएल, एमटीएस हवलदार भर्ती, एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती, स्टेनोग्राफर भर्ती, ट्रांसलेटर भर्ती, दिल्ली पुलिस सीएपीएफ एसआइ भर्ती, सेलेक्शन पोस्ट फेज-13, जेइ समेत 20 भर्तियों के विज्ञापन निकलने की तिथियों का जिक्र है. इसमें इन भर्तियों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि व परीक्षा के महीने के बारे में जानकारी दी गयी है. कैलेंडर के मुताबिक अगले साल सीजीएल भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन 22 अप्रैल को जारी होगा और टियर-1 परीक्षा जून-जुलाई 2025 में होगी. एमटीएस हवलदार भर्ती 2025 की विज्ञप्ति 26 जून को जारी होगी. सितंबर-अक्तूबर 2025 में परीक्षा होगी. सीएचएसएल (10 2) लेवल का विज्ञापन 27 मई को आयेगा. जुलाई-अगस्त 2025 में एग्जाम संभावित है. एसएससी बहुप्रतीक्षित दिल्ली पुलिस कांस्टेबल एग्जीक्यूटिव भर्ती निकालेगा. इसका विज्ञापन दो सितंबर 2025 को जारी होगा. एक अक्तूबर तक आवदेन कर सकेंगे. परीक्षा नवंबर-दिसंबर 2025 में होगी. वहीं, एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2025 का विज्ञापन 11 नवंबर 2025 को आयेगा. परीक्षा मार्च-अप्रैल 2026 में होगी. दिल्ली पुलिस सीएपीएफ सब इंस्पेक्टर भर्ती यानी सीपीओ भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन 16 मई 2025 को जारी किया जायेगा. परीक्षा जुलाई-अगस्त 2025 में होगी.

परीक्षा : आवेदन तिथि : एग्जाम तिथि

1. जेएसए, एलडीसी ग्रेड सीमित विभागीय प्रतियोगी परीक्षा 2024 पेपर-। (सीबीइ) : 28 फरवरी 2025 से 20 मार्च 2025 तक: अप्रैल-मई 2025

2. एसएसए यूडीसी ग्रेड सीमित विभागीय प्रतियोगी परीक्षा 2024 (केवल डीओपीटी के लिए) पेपर-। (सीबीइ): छह से 26 मार्च 2025: अप्रैल-मई 2025

3. एएसओ ग्रेड सीमित विभागीय प्रतियोगी परीक्षा 2022-2024 पेपर-। (सीबीइ): 20 मार्च से नौ अप्रैल 2025 तक: अप्रैल-मई 2025

4. सेलेक्शन पोस्ट परीक्षा, फेज-XIII, 2025 (सीबीइ) 16 अप्रैल से 15 मई 2025: जून-जुलाई 2025

5. सीजीएल परीक्षा 2025 टियर-I (सीबीइ): 22 अप्रैल से 21 मई: जून-जुलाई 2025

6. दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ एसआइ परीक्षा, 2025 पेपर-I (सीबीइ) : 16 मई से 14 जून 2025: जुलाई-अगस्त 2025

7. सीएचएसएल (10 2) स्तरीय परीक्षा, 2025 टियर-I (सीबीइ): 27 मई से 25 जून 2025: जुलाई-अगस्त 2025

8. एमटीएस हवलदार परीक्षा, 2025 (सीबीइ): 26 जून से 25 जुलाई 2025: सितंबर-अक्तूबर 2025

9. स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी परीक्षा, 2025 (सीबीइ): 29 जुलाई से 21 अगस्त 2025: अक्तूबर-नवंबर 2025

10. जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल) परीक्षा 2025 पेपर-। (सीबीइ): पांच से 28 अगस्त 2025: अक्तूबर-नवंबर 2025

11. संयुक्त हिंदी अनुवादक परीक्षा, 2025 पेपर-। (सीबीइ): 26 अगस्त से 18 सितंबर2025: अक्तूबर -नवंबर, 2025

12. दिल्ली पुलिस परीक्षा, 2025 में कांस्टेबल (कार्यकारी) पुरुष और महिला सीबीइ: दो सितंबर से एक अक्तूबर 2025 : नवंबर-दिसंबर 2025

13. दिल्ली पुलिस परीक्षा, 2025 में कांस्टेबल (ड्राइवर) पुरुष सीबीइ: 19 सितंबर से 12 अक्तूबर 2025: नवंबर-दिसंबर, 2025

14. दिल्ली पुलिस परीक्षा, 2025 (सीबीइ) में हेड कांस्टेबल (मंत्रालयिक) सात अक्तूबर से पांच नवंबर: दिसंबर2025 -जनवरी, 2026

15. दिल्ली पुलिस परीक्षा 2025 (सीबीइ) में हेड कांस्टेबल (सहायक वायरलेस ऑपरेटर (एडब्ल्यूओ), टेली-प्रिंटर ऑपरेटर (टीपीओ), 14 अक्तूबर से छह नवंबर 2025: दिसंबर 2025- जनवरी 2026

16. ग्रेड सी स्टेनोग्राफर सीमित विभागीय प्रतियोगी परीक्षा 2025 पेपर-। (सीबीइ): 30 अक्तूबर से 19 नवंबर 2025: जनवरी-फरवरी, 2026

17. केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ), एनआइए, एसएसएफ में कांस्टेबल (जीडी) और असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी) परीक्षा 2026 (सीबीइ): 11 नवंबर से 15 दिसंबर 2025: मार्च-अप्रैल 2026

18. जेएसए, एलडीसी ग्रेड सीमित विभागीय प्रतियोगी परीक्षा 2025 पेपर-। (सीबीइ): 16 दिसंबर 2025- पांच जनवरी 2026 : जनवरी-फरवरी

19. एसएसए,यूडीसी ग्रेड सीमित विभागीय प्रतियोगी परीक्षा 2025 पेपर-। (सीबीइ) : 23 दिसंबर 2025 से 12 जनवरी 2026: जनवरी-फरवरी 2026

20. एएसओ ग्रेड सीमित विभागीय प्रतियोगी परीक्षा 2025 पेपर-। (सीबीइ): 15 जनवरी से चार फरवरी 2026: मार्च-अप्रैल 2026

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें