बिंदापाथर. उच्च विद्यालय गेड़िया के एक छात्र को एक अन्य छात्र के अभिभावक ने पीट दिया. इसके बाद पीड़ित छात्र के परिजन बिंदापाथर थाना पहुंचकर स्कूली छात्र से मारपीट करने वाले अभिभावक को गिरफ्तार करने की मांग की. इस संबंध में पीड़ित छात्र चंदन महतो ने बिंदापाथर थाने में आवेदन दिया है. इसमें बताया है कि कुछ दिन पूर्व उच्च विद्यालय गेड़िया में अध्ययनरत विद्यार्थियों में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. स्कूल में छुट्टी होने पर पीड़ित छात्र अपने सहपाठियों के साथ खैरा लौट रहा था, तब पियारसोला गांव के भक्ति सिंह व शीतलधारा गांव के माणिक सिंह छात्र चंदन महतो को पकड़कर मारपीट करने लगे. चंदन महतो के सहपाठी प्रेम मंडल, राजकुमार यादव ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन उन लोगों ने सहपाठी को भी मारपीट कर भगा दिया. बीच बचाव करने आए लोगों को भी उक्त दोनों ने नहीं छोड़ा. पीड़ित छात्र चंदन महतो ने बताया कि मुझे बेवजह मारा एवं घंटों रोक कर रखा. घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है. थाना प्रभारी बालाजी हंसराज ने कहा कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है