12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संविधान निर्माण में बाबा साहेब के योगदान को किया गया याद

अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति कर्मचारी पदाधिकारी संघ की ओर से शुक्रवार को भारत रत्न डॉ भीमराव आंबेडकर की 69वीं पुण्यतिथि मनाई गयी.

जामताड़ा. अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति कर्मचारी पदाधिकारी संघ की ओर से शुक्रवार को भारत रत्न डॉ भीमराव आंबेडकर की 69वीं पुण्यतिथि मनाई गयी. आंबेडकर चौक (पुराना कोर्ट मोड़) स्थित प्रतिमा पर बतौर मुख्य अतिथि डीडीसी निरंजन कुमार, विशिष्ट अतिथि एसडीओ अनंत कुमार, एसडीपीओ विकास आनंद लागोरी, सिविल सर्जन डॉ आनंद मोहन सोरेन ने आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. सभी ने बाबा साहब के संविधान निर्माण में उनके योगदान को याद किया. डीडीसी ने कहा कि देश में जब-जब संविधान और लोकतंत्र की बात होती है तो बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर का नाम प्रमुखता से लिया जाता है. यही वो दिन है जब भारत के संविधान निर्माता डॉ आंबेडकर का 1956 में निधन हुआ था. डॉ आंबेडकर की महान आत्मा की शांति और उनके अमूल्य सेवा को सम्मानित करने के लिए महापरिनिर्वाण दिवस मनाया जाता है. मौके पर संघ के सचिव अशोक चौधरी, कार्यकारी अध्यक्ष द्वारिका राम, उमेश दास, शशिभूषण कुमार, कृष्णा तुरी, छोटन रविदास आदि थे. अभाविप ने बाबा साहेब को दी श्रद्धांजलि जामताड़ा. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जामताड़ा इकाई ने डॉ भीमराव आंबेडकर की 69 वीं पुण्यतिथि मनाई. मौके अभाविप के देवघर विभाग प्रमुख सजीव दुबे ने कहा कि डॉ आंबेडकर का जीवन केवल एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि पूरे भारतीय समाज के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है. मौके पर जिला संयोजक चंदन कुमार, जिला सह संयोजक संजय मंडल, अमन प्रसाद, पप्पू दास, मुकेश, अन्नू आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें