11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑटो से 20 लीटर विदेशी शराब जब्त, चालक सहित चार तस्कर गिरफ्तार

सफियासराय थाना पुलिस ने शुक्रवार को थाना चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान एक ऑटो से 20.250 लीटर विदेशी शराब जब्त किया.

मुंगेर. सफियासराय थाना पुलिस ने शुक्रवार को थाना चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान एक ऑटो से 20.250 लीटर विदेशी शराब जब्त किया. पुलिस ने चालक सहित ऑटो को जहां जब्त कर लिया. वहीं शराब की तस्करी करने वाले ऑटो पर सवार तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया. बताया जाता है कि शुक्रवार की दोपहर सफियासराय थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि जमालपुर की ओर से एक ऑटो से भारी मात्रा में शराब तस्करी कर मुंगेर ले जाया जा रहा है. पुलिस ने तत्काल सफियासराय चौक पर वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया. इस दौरान ऑटो संख्या बीआर09 पीए- 8276 से पुलिस ने 20.250 लीटर विदेशी शराब जब्त किया. इसमें छिपाकर रखा 375 एमएल का 28 बोतल तथा 750 एमएल का 9 बोतल विदेशी शराब बरामद हुआ. पुलिस ने सफियासराय थाना क्षेत्र के हसनगंज निवासी ऑटो चालक आशीष कुमार के अलावा कोतवाली थाना क्षेत्र के शादीपुर निवासी राजा कुमार, गार्डेन बाजार निवासी अंशु कुमार और छोटी केलाबाड़ी निवासी बिट्टू कुमार को गिरफ्तार किया. पूछताछ में शराब तस्करों व चालक ने बताया कि शराब की डिलेवरी देने के लिए मुंगेर शराब लेकर जा रहा था. सफियासराय थानाध्यक्ष अमरेश कुमार ने बताया कि पकड़ाए चारों धंधेबाजों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी किया गया है. जिसे न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें