14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जोगबनी-सिलीगुड़ी टाउन इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन 12 दिसंबर से रद्द, यात्रियों में रोष

जोगबनी-सिलीगुड़ी टाउन इंटरसिटी एक्सप्रेस फिर 12 दिसम्बर तक के लिए रद्द कर दी गई है. कटिहार रेलमंडल की यह ट्रेन जब से पटरियों पर उतरी है ज्यादातर समय यह विभिन्न कारणों से रद्द ही की गई है.

ठाकुरगंज.जोगबनी-सिलीगुड़ी टाउन इंटरसिटी एक्सप्रेस फिर 12 दिसम्बर तक के लिए रद्द कर दी गई है. कटिहार रेलमंडल की यह ट्रेन जब से पटरियों पर उतरी है ज्यादातर समय यह विभिन्न कारणों से रद्द ही की गई है. अबतक लगभग आधे दर्जन बार रद्द की गई यह ट्रेन कब नियमित होगी यह चर्चा का विषय बना हुआ है. बताते चले कि चार मार्च 2024 से जोगबनी और सिलीगुड़ी के बीच इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन शुरू हुआ था. ट्रेन संख्या 15723/24 बुधवार और रविवार छोड़कर सप्ताह में पांच दिन जोगबनी और सिलीगुड़ी के बीच चलती थी. लेकिन तकनीकी कारणों का हवाला देते हुए 1 अगस्त से 31 अक्टूबर अर्थात तीन महीने तक के लिए इस ट्रेन को रद्द कर दिया गया. फिर एक बार 1 नवंबर से ट्रेन चली जो करीब 24 दिन चलने के बाद फिर 25 नवंबर से 30 नवंबर तक कुसियारगांव में सीआरएस के कार्यों को लेकर रद्द हो गई. अब एक दिसंबर से 12 दिसंबर तक रद्द होने की खबर सुनकर यात्रियों में काफी नाराजगी देखी जा रही है. बताते चलें इस ट्रेन से नेपाल सहित अन्य यात्रियों को पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी तक यात्रा करने में काफी सहुलियत होती थी. इस बाबत ठाकुरगंज रेल यात्री समिति के संयोजक सह ठाकुरगंज मुख्य पार्षद सिकंदर पटेल ने कहा कि ऐसा लगता है कि सोची समझी साजिश के तहत इस ट्रेन को बार-बार रद्द किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि शाम के वक्त कटिहार और पूर्णिया जाने के लिए ठाकुरगंज के लोगों को इस ट्रेन से बड़ी मदद मिलती थी, लेकिन लगातार तीन महीने के लिए इसे रद्द किया जाना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें