14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रसोइया ने बकाये वेतन भुगतान व प्रति माह 26 हजार वेतन की मांग को लेकर निकाला जुलूस

रसोइया संघ जिला इकाई मुंगेर के तत्वावधान में शुक्रवार को रसोइया ने मुंगेर रेलवे स्टेशन के समीप से जुलूस निकाला.

मुंगेर. रसोइया संघ जिला इकाई मुंगेर के तत्वावधान में शुक्रवार को रसोइया ने मुंगेर रेलवे स्टेशन के समीप से जुलूस निकाला. जो मुख्य बाजार से होते हुए शहीद स्मारक चौक पहुंची और जुलूस सभा में तब्दील हो गयी. जुलूस का नेतृत्व विभा कुमारी, शोभा देवी, अनामिका कुमारी कर रही थी. रसोइया ने इस दौर विद्यालय रसोइया को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दो, चार-पांच महीने से बकाया वेतन का भुगतान करो, रसोइया का वेतन प्रति माह 26000 रुपये करना होगा, रसोइया कर्मियों को पीएफ पेंशन व सामाजिक सुरक्षा का लाभ देना होगा, पांचवा साल में 10 महीना नहीं बल्कि 12 महीने का वेतन देना होगा का नारा लगया, जबकि एक साल में सूती वस्त्र देना होगा, सातवां मातृत्व अवकाश सहित विशेष अवकाश की सुविधा देनी होगी, सेवानिवृत्त रसोइया को एकबार 10 लाख रुपये का भुगतान करना होगा, विद्यालय रसोइया के सेवानिवृत्त होने पर एक मुश्त राशि देनी होगी, प्रीपेड मीटर पर रोक लगाओ, रसोइया कर्मियों को 200 यूनिट मुक्त बिजली दो का नारा रसोइया लगा रही थी. स्कीम वर्क्स से राज्य प्रभारी अनामिका कुमारी, बिहार विद्यालय रसोइया यूनियन की जिला प्रभारी विभा कुमारी ने कहा कि रसोइया की मांग जायज है. सरकार इसे अविलंब पूरा करें. ऑल इंडिया यूनाइटेड ट्रेड यूनियन सेंटर के राज्य सचिव सूर्यकर जितेंद्र ने मजदूरों की दुर्दशा, श्रम कानून में बदलाव, केंद्र और राज्य सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों पर विस्तार से अपनी बातों को रखा. अंत में पांच सदस्य का प्रतिनिधिमंडल जिला अधिकारी से मिलकर अपने मांगों का ज्ञापन सोपा मुख्यमंत्री के नाम सौंपा. मौके कामेश्वर रंजन, विमला, शबनम कुमारी, रीता देवी, रितु देवी, कंचन देवी, गायत्री देवी, नीलम देवी, सहाना बेगम सहित अन्य मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें