17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुण्यतिथि पर डा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर किया माल्यापर्ण,दी गयी श्रद्धांजलि

अंबेडकर नगर भवन परिसर में संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि शुक्रवार को टाउन हॉल परिसर में समारोह पूर्वक मनाई गई.

किशनगंज.शहर के एनएच स्थित अंबेडकर नगर भवन परिसर में संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि शुक्रवार को टाउन हॉल परिसर में समारोह पूर्वक मनाई गई. इस अवसर पर नगर परिषद के अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान, डॉक्टर देवेंद्र कुमार, दीप चंद रविदास आदि मौजूद लोगो ने परिसर स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. कार्यक्रम के दौरान नगर परिषद के अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर हमारे संविधान के निर्माता थे. हम लोग उनकी पुण्यतिथि मना रहे हैं. डॉ भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि हर वर्ष 6 दिसंबर को मनायी जाती है. उन्हें भारतीय संविधान का जनक माना जाता है. उन्होंने कहा कि आज के युवाओं को इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए. इस अवसर पर नप अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने कहा कि संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर का जीवन काफी संघर्षपूर्ण रहा. उन्होंने समाज में परिवर्तन लाने और सभी को समान अधिकार दिलाने में बहुत अहम भूमिका निभाई. उन्होंने समान अधिकार के लिए जो लड़ाई लड़ी उसकी जितना सराहना की जाए कम है. उन्होंने खुद जीवनभर समाज में असमानता का भावना का सामना किया इसलिए उन्होंने ठाना कि वे समाज में समानता लाकर रहेंगे और दलितों को भी समाज में समान अधिकार दिलाएंगे. डॉ देवेंद्र कुमार ने कहा कि भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर एक महान विद्वान थे. उनके बताए गए विचार अनुकरणीय है. उन्होंने कहा कि संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर के सिद्धांत और उद्धरण लाखों लोगों को प्रेरित करते हैं, जीवन की चुनौतियों के माध्यम से उनका मार्गदर्शन करते हैं. भारतरत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर दलितों और पिछड़ों के मसीहा थे. उन्होंने जाति पाति, छूत अछूत, ऊंच-नीच आदि विभिन्न सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने में अग्रणी भूमिका निभाई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें