-कुलपति ने कहा- आइटी सेल की व्यवस्था को शीघ्र कराएं दुरुस्त
मुजफ्फरपुर.
बीआरएबीयू के कुलपति प्रो डीसी राय शुक्रवार को परीक्षा विभाग व आइटी सेल में निरीक्षण के लिए पहुंचे. आइटी सेल में चल रहे निर्माण कार्य में सुस्ती पर कुलपति ने नाराजगी जतायी. कहा कि छात्र-छात्राओं की समस्याओं को दूर करने के लिए परीक्षा विभाग में आइटी सेल को शिफ्ट किया गया है. ऐसे में इसे शीघ्र तैयार कराएं ताकि यहां से छात्रों के पेंडिंग परिणाम से लेकर अन्य तकनीकी कार्यों को किया जा सके.आइटी सेल में अब तक फर्नीचर से जुड़े कार्यों को पूरा नहीं किया गया है. इसके साथ ही यहां कंप्यूटर भी लगाया जाना है.आइटी सेल में 10 कंप्यूटर लगाये जायेंगे. कुलपति निरीक्षण के दौरान जब आइटी सेल से निकल रहे थे तो परीक्षा विभाग के विभिन्न कमरों में बड़ी संख्या में छात्रों की भीड़ दिखी. कुछ छात्र गैलरी में खड़े होकर आवेदन लिख रहे थे. गार्ड कुर्सी पर बैठे थे. इसपर उन्होंने गार्ड्स को भी फटकार लगायी. साथ ही छात्रों को व्यवस्थित तरीके से विभाग में इंट्री कराने का आदेश दिया. इसके बाद गेट से एक-एक कर छात्रों को विभाग में प्रवेश कराया जाने लगा. हालांकि, कई छात्रों ने इसका विरोध भी किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है