19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाड़े के घर में नकली अंग्रेजी शराब बनाने का भंडाफोड़

दर्जनों बोतल जब्त

मंडरो. मिर्जाचौकी-भगैया मुख्य सड़क के नीमगाछी सड़क के किनारे एक घर में नकली अंग्रेजी शराब बनाने का भंडाफोड़ हो गया है. जानकारी के अनुसार नीमगाछी स्थित भाड़े के घर में नकली अंग्रेजी शराब तैयार किया जा रहा था. इसका भंडाफोड़ शुक्रवार को दोपहर के करीब तीन बजे हो गया. जानकारी के अनुसार किसी व्यक्ति द्वारा मिर्जाचौकी के नीमगाछी में नकली अंग्रेजी शराब बनाए जाने के मामले को लेकर जिले के वरीय पदाधिकारी को सूचना दी गयी थी. सूचना पाकर उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार राणा एवं मिर्जाचौकी थाना के एसआइ अमेरिका राम, एएसआइ विल्सन हांसदा, संजय कुमार सहित कई पुलिस बल के साथ नकली शराब बनाने वाले अड्डे पर छापेमारी की गयी. छापेमारी के क्रम में दर्जनों खाली बोतल ब्लेंडर प्राइड के 180 एमल के बोतल, 375 एमएल एवं कागज में लपेटा हुआ फुल बोतल और करीब 15 लीटर डिब्बा में बंद कटा हुआ शराब जब्त किया गया है. जानकारी देते हुए उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार राणा ने बताया कि मिर्जाचौकी के नीमगाछी स्थित बृजमोहन वर्णवाल के भाड़े के घर में नकली अंग्रेजी शराब बनाने का कार्य चल रहा था. ताला तोड़कर घर में छापेमारी की गयी. इस दौरान शराब बनाने वाली लिक्विड, खाली बोतल एवं कुछ कटा हुआ पैकिंग बोतल जब्त किया गया है. कहा कि कड़ी जांच-पड़ताल की जा रही है. इसमें जो भी सम्मिलित होंगे और जो भी दोषी पाए जाएंगे, उन पर न्यायसंगत कार्रवाई की जाएगी. उत्पाद विभाग की टीम द्वारा नीमगाछी स्थित सरकारी शराब दुकान में भी छापेमारी कर जांच पड़ताल की गयी. इधर, कुछ ग्रामीणों ने शिकायत भी की कि यहां पर जितने भी सरकारी शराब दुकान संचालित हैं, ये सभी प्रिंट रेट से अधिक पैसे भी लेते हैं और डुप्लीकेट शराब भी बेचते हैं. ऐसे लोगों को किसी भी हाल में नहीं छोड़ा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें