वरीय संवाददाता, देवघर : पति के साथ बाइक पर बैठकर केवाइसी कराने प्रखंड कार्यालय जा रही 27 वर्षीय महिला की सड़क हादसे में मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार मृतका का नाम यशोदा देवी है, जो सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र के बिराजपुर गांव की रहने वाली थी. शुक्रवार सुबह सदर अस्पताल स्थित बैद्यनाथधाम ओपी की पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया. इसके बाद मृतका का शव अंतिम संस्कार के लिए उसके परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस को दिये बयान में मृतका के पति भागवत पासवान ने बताया कि पत्नी यशोदा को वे बाइक पर बैठाकर केवाइसी कराने सोनारायठाढ़ी ब्लॉक ले जा रहे थे. उसी दौरान चंदना मोड़-सोनारायठाढ़ी बाइपास मार्ग पर ट्रिपल लोड बाइक सवार ने उनलोगों की बाइक में धक्का मार दिया. घटना में उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गयी. इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया तो ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर सूचना बैद्यनाथधाम ओपी को भेज दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है