धरहरा. जमीन विवाद को लेकर धरहरा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर टाल क्षेत्र मे शुक्रवार को दो पक्षों के बीच जमकर गोलीबारी हुई. हालांकि गोलीबारी से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है. इस बीच पुलिस किसी भी प्रकार के गोलीबारी की घटना से इंकार कर रही है. जानकारी के अनुसार, गोविंदपुर गांव में चाचा भतीजा के बीच जमीन से संबंधित कागजात को लेकर विवाद हुआ. इसी बीच भतीजा ने चाची पर गोली चला दी. घटना में महिला बाल-बाल बची. सूचना पर पुलिस भी पहुंची, लेकिन इसके बावजूद अपराधी फायरिंग करते हुए फरार हो गये. धरहरा पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने के लिए हेमजापुर थाना पुलिस के सहयोग से टाल क्षेत्र में सघन छापेमारी अभियान भी चलाया, लेकिन पुलिस अपराधियों को पकड़ने में पूरी तरह विफल रही. प्रभारी थानाध्यक्ष बंटी कुमारी ने बताया कि गोलीबारी की घटना की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर गयी थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है