13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में आयुष्मान कार्ड बनाने की गति बिहार में सबसे तेज

डीएम नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा

वरीय संवाददाता, भागलपुर

डीएम नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में शुक्रवार को आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा की गयी. डीएम ने कहा कि जिले में आयुष्मान कार्ड बनाने की गति पूरे बिहार में सबसे आगे चल रही है. बैठक में शामिल हुईं आयुष्मान भारत योजना की डीपीसी पूजा भारती ने बताया कि कार्ड के निर्माण के लिए 20 नवंबर से शुरू अभियान 10 दिसंबर तक जारी रहेगा. इस समय विशेष रूप से 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों व राशनकार्ड धारी परिवार का कार्ड बन रहा है. गांव पंचायतों में बुजुर्गों से आशा संपर्क रही हैं. 70 वर्ष से अधिक उम्र वर्ग के सभी श्रेणी के लोगों का कार्ड बनेगा. इसके लिए सिर्फ आधार कार्ड चाहिये. राशन कार्ड में नाम जरूरी नहीं है. अगर आधार कार्ड में दर्ज मोबाइल नंबर कार्यरत नहीं है तो फिंगर प्रिंट, आइरिश व फेस के माध्यम से व्यक्ति की पहचान हो रही है. उन्होंने बताया कि राशन दुकान डील, सभी 16 सरकारी अस्पताल, पंचायत भवन व सीएससी समेत अन्य जगहों पर कार्ड बन रहे हैं. बैठक में डीडीसी, जिले के सभी सरकारी अस्पतालों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बीएचएम, जीविका डीपीओ समेत अन्य कर्मचारी थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें