रांची. उपायुक्त सह पहाड़ी मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में शुक्रवार को पहाड़ी मंदिर के संचालन व मुद्दों को लेकर बैठक हुई. समिति ने पूर्व की भांति मजिस्ट्रेट की निगरानी में दान पत्र खोले जाने का निर्णय लिया. इसके लिए मजिस्ट्रेट को प्रतिनियुक्त करने को कहा गया. वहीं, बायोमीट्रिक मशीन व बैटरी चालित वाहन खरीदने और इंटरव्यू के माध्यम से पुजारी की नियुक्ति का निर्णय लिया गया. बैठक में सफाई व सुरक्षा एजेंसी के अवधि विस्तार पर का भी निर्णय लिया गया. उपायुक्त श्री भजंत्री ने कहा कि मंदिर समिति इस बात का विशेष ध्यान रखे कि साफ-सफाई के लिए चयनित एजेंसी अपना कार्य सही से कर रही है या नहीं. मंदिर परिसर में आवश्यक स्थान पर सीसीटीवी लगाने और मंदिर के पीछे की ओर नियमित अंतराल पर पुलिस की गश्ती कराने पर भी सहमति प्रदान की गयी. बैठक में एसडीओ उत्कर्ष कुमार और रांची पहाड़ी मंदिर विकास समिति से कृष्ण कन्हैया व अन्य सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है