10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन घरों में लगी आग, लाखों रुपये का नुकसान

तीन घरों में लगी आग, लाखों रुपये का नुकसान

भरनो.

भरनो प्रखंड के पबेया गांव में तीन भाइयों अमर साहू, सोनू साहू और अनिल साहू के घर में शुक्रवार की सुबह 11 बजे आग लग गयी. इसमें घर में रखे सारे समान जल कर राख हो गये हैं. घटना में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. साथ ही घर का हर एक सामान जल गया. तीनों भाइयों का घर आपस में सटा हुआ था. इस कारण आग तीनों घर में लग गयी. गांव के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मिसाल कायम करते हुए जुमे की नमाज छोड़ कर आग बुझाने कूद पड़े. इसके बाद मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. हालांकि तब तक घर का सारा सामान जल चुका था. जब अग्निशमन वाहन गांव पहुंचा, तब तक आग बुझ चुकी थी. घर पर अमर साहू की मां रुदन देवी और पत्नी सुजाता देवी थी. वहीं छोटा भाई सोनू साहू अपना घर बंद कर अपनी पत्नी को डॉक्टर से दिखाने बेड़ो गया था. आग कैसे लगी, कोई बताने को तैयार नहीं है. आग से तीनों भाइयों के घर का बर्तन, गहने, कपड़े, धान, चावल समेत सारा सामान जल कर राख हो गया. घर में कुछ नहीं बचा. आगजनी की घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिवार के लोगों के समक्ष बच्चों का पेट भरने की बड़ी समस्या खड़ी हो गयी है. गांव के लोगों ने मिल कर आग नहीं बुझायी होती, तो शायद पूरे मोहल्ले में आग फैल जाती. पीड़ित परिवार ने प्रशासन से मदद की गुहार लगायी है.

सड़क दुर्घटना में तीन युवक घायल

बिशुनपुर.

थाना क्षेत्र के चिंगरी शक्तिमान आश्रम के समीप रांची-नेतरहाट मुख्य सड़क पर बीती रात स्कूटी सवार चटकपुर निवासी आकाश कुमार (17), नीरज उरांव (20) व शविन उरांव (18) अनियंत्रित होकर गिरने से घायल हो गये. तीनों घायलों को स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से बिशुनपुर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने आकाश उरांव की नाजुक स्थिति को देखते हुए गुमला सदर अस्पताल रेफर कर दिया. तीनों युवक स्कूटी में सवार होकर चटकपुर से बिशुनपुर शराब के नशे में तेज रफ्तार से आ रहे थे. इस दौरान तीखा मोड़ होने के कारण स्कूटी से चालक नियंत्रण खो बैठा और गिर कर तीनों घायल हो गये.

भतीजा ने की चाचा की हत्या

गुमला

. चैनपुर प्रखंड के कुरुमगढ़ थाना क्षेत्र के चांदगो गांव निवासी बिगू मुंडा (56) की हत्या उसके भतीजा सुनील मुंडा ने गुरुवार की रात शराब के नशे में लकड़ी के पीड़हा से मार कर कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस संबंध में मृतक के पुत्र श्याम मुंडा ने बताया कि बच्चों के लिए मेरे पिता बिगू मुंडा कलम लाने के शाम को घर से निकले थे. इस दौरान उसके फूफा का पुत्र सुनील मुंडा ने उसे शराब पीने के लिए लेकर चला गया, जहां दोनों ने शराब का सेवन किया और किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इतने में सुनील ने पास में रखे पीड़हा से उसके सिर में मार कर उनकी हत्या कर दी.

शराब दुकान से शराब व नकद की चोरी

गुमला.

शहर के जशपुर रोड बसंत गैरेज के समीप स्थित शराब की दुकान से हजारों रुपये की शराब व नकद राशि की चोरी हुई है. बताया जा रहा है कि चोर दुकान की छत का एस्बेस्टस तोड़ कर अंदर घुसे और चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरों ने चोरी करने से पहले अंदर में शराब भी पी. इसके बाद खाली बोतल बाहर फेंक दिया. चोरी कितनी की हुई है. इसकी जांच चल रही है. हालांकि दुकानदार कभी लाखों रुपये, तो कभी हजारों रुपये की चोरी की जानकारी दे रहे हैं. शुक्रवार को घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची मामले की जांच शुरू कर दी है.

गुमला में सड़क हादसों में चार की मौत, पांच घायल

डुमरी/गुमला/कामडारा.

गुमला जिले में शुक्रवार को चार लोगों की सड़क हादसे में जान चली गयी. पहली घटना डुमरी थाना के नवाडीह पंचायत के बिर्री पेट्रोल पंप के समीप घटी. यहां दो बाइक की भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गयी, वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं. मृतकों में अनमोल कुजूर (35), पिता- लाजरूस कुजूर, ग्राम बिर्री व पिंगल मिंज (30). पिता- एडवर्ड मिंज शामिल हैं. घायलों में जेम्स मिंज (45), पिता- स्व गब्रियल मिंज, ग्राम बिर्री, प्रताप केरकेट्टा (30), पिता- बसिल केरकेट्टा, भेलवतला एवं माइकल बरवा (32), पिता प्रकाश बरवा भेलवतला शामिल हैं. हादसे के बाद ग्रामीणों व राहगीरों के सहयोग से 108 एंबुलेंस की मदद से सभी पांचों युवकों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया व घायलों को गुमला सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. इधर, कामडारा थाना क्षेत्र के अरहरा मोड़ के समीप शुक्रवार की दोपहर एक बुलेट अनियंत्रित होकर करंज के पेड़ से जा टकराया, जिसमें गोविंदपुर खूंटी निवासी राहुल केसरी (24) की मौत हो गयी. जबकि बुलेट पर पीछे बैठा विक्रम केसरी (35) गंभीर रूप से घायल है. जानकारी के अनुसार राहुल केसरी और विक्रम केसरी सिमडेगा जिले के गांव तमड़ा में एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद शुक्रवार को अपने बुलेट से वापस अपने घर लौट रहे थे, तभी कामडारा बेड़ो पथ पर अरहरा मोड़ के समीप उनका बुलेट अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराया, जिसमें राहुल की मौत हो गयी. इधर, गुमला शहर से सटे जशपुर रोड करौंदी के समीप देर शाम सात बजे ट्रैक्टर के टक्कर से स्कूटी में सवार कोल्दा चैनपुर निवासी प्रकाश बाखला (60) की घटनास्थल पर मौत हो गयी. वही स्कूटी में पीछे बैठी उसकी पत्नी सलोनी बाखला गंभीर रूप से घायल हो गयी. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को सदर अस्पताल लाया गया, जहां जांच कर डॉक्टर ने वृद्ध को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद घायल पत्नी को गहरा सदमा लगा और वह बेसुध हो गयी. वह कुछ बोल नहीं पा रही थी, जिससे उसकी पहचान नहीं हो पा रही थी. घटना की सूचना पर बाद में मृतक के परिजन सदर अस्पताल पहुंच दोनों की पहचान की. घटना के बाद ट्रैक्टर घटनास्थल से तेजी से फरार हो गया.

साइबर अपराधी ने ठगे 8200 रुपये

रायडीह

. थाना क्षेत्र अंतर्गत कोबीटोली निवासी बृजमोहन लोहरा से गुरुवार की शाम साइबर अपराधियों ने 8200 की ठगी कर ली. यह जानकारी देते हुए युवक ने बताया मोबाइल में एक नंबर से कॉल आया. कॉल करने वाले ने खुद को पोस्ट ऑफिस गुमला का कर्मचारी बताया और कहा आपका खाता बंद हो गया है. आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा गया है, उस ओटीपी को बताये, जिससे आपका अकाउंट चालू रहेगा. मैने ओटीपी बताने से मना कर दिया, जिसके बाद कॉल करने वाले ने कहा अगर आप ओटीपी नहीं बतायेंगे, तो आपको परेशानी होगी. इसके बाद मैं उसकी बातों में आ गया और उसे ओटीपी बता दिया. इसके बाद मेरे अकाउंट से 8200 रुपये कट गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें