कोडरमा. ग्रिजली विद्यालय में एलुमनाई मीट व फाउंडेशन डे का आयोजन किया गया़ इस दौरान एलुमनाई को अपने पुराने दिनों को याद करते हुए विद्यालय परिसर का दौरा करने का मौका मिला़ उन्होंने वर्तमान छात्रों से बातचीत की और अपनी सफलता की कहानियां साझा की़ इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत निदेशक अविनाश सेठ, मनीष कपसीमे, निदेशिका सुनीता सेठ, शुभा कपसिमे सीइओ प्रकाश गुप्ता, सीओओ तनिष्क सेठ, प्राचार्या अंजना कुमारी, ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन की उपनिदेशिका संजीता कुमारी, बचपन प्ले स्कूल की प्राचार्या नीरजा व ग्रिजली ओल्ड स्टूडेंट्स एसोसिएशन के मेंबर्स दीपक राज, कोमल कुमारी व युवराज सेठ ने संयुक्त रूप से किया़ मौके पर प्राचार्या अंजना कुमारी ने कहा कि शिक्षा केवल विषयों को पढ़ने का नाम नहीं है, बल्कि यह उन मूल्यों को सिखाती है, जो आपके भविष्य को आकार देंगे़ सफलता का मार्ग कभी सीधा नहीं होता, यह मेहनत, धैर्य और अपनी सच्चाई पर कायम रहने से ही प्राप्त होती है़ 2013 बैच के विद्यार्थी चंदन कुमार ने छात्रों के साथ अपनी सफलता की कहानी साझा की़ कार्यक्रम के दौरान योगा, संगीत, नृत्य सहित कई रंगारंग कार्यक्रम हुए. इस अवसर पर एलुमनाई की नयी कमेटी का भी गठन किया गया, जिसमे प्रेसिडेंट आलोक कुमार, वाईस- प्रेसिडेंट सावित्री कुमारी, सेक्रेटरी मनीष कुमार व गोसा मेंबर्स सीमा कुमारी यादव व गौरी कुमारी को बनाया गया. कार्यक्रम में श्रेया, शीतल, चंद्राणी सेन, स्टूडेंट सर्विस सेल के आलोक कुमार, चंद्रानी सेन, विजय कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार चौधरी, बीडी नस्कर, अनुराग कुमार सिंह, तुषार रॉय चौधरी, प्रीति जगनानी, राजीव रंजन सिंह, अमित दास, दीपक पांडेय, कुमार राजीव, मनीषा चंद्रा, रविदत्त पांडेय, अवनीशा आनंद आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है