कुंडहित. प्रखंड के बाउरीपाड़ा क्रिकेट मैदान में तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. क्रिकेट टूर्नामेंट का उदघाटन पूर्व जिला परिषद सदस्य भजहरी मंडल ने किया. श्री मंडल ने कहा कि खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग है. खेल को अनुशासित ढंग से खेलना चाहिए. खेल के माध्यम से भी हम अपने जीवन को आगे ले जा सकते हैं. हमारे देश के कई खिलाड़ी खेल के माध्यम से अपना जीवन स्तर को आगे बढ़ाया. देश का नाम रोशन किया है. कमेटी के सदस्य ने बताया कि इस टूर्नामेंट में आठ टीमें भाग लेंगी और 10-10 ओवर का खेल होगा. विजेता को 15000 रुपये एवं उपविजेता को 10000 रुपये का पुरस्कार दिया जायेगा. उदघाटन मैच धर्मेंद्र-इलेवन बनाम छालापाथर के बीच खेला गया. इसमें धर्मेंद्र-इलेवन ने मैच जीता. मौके पर सदस्य संजीव, जयंत बाउरी, तापस बाउरी, अभिमन्यु बाउरी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है