मधुपुर. केरल के त्रिशुर सिटी की साइबर थाना की एक पुलिस टीम शुक्रवार को साइबर अपराधी की तलाश में मधुपुर पहुंची. बताया जाता है कि केरल पुलिस की सब इंस्पेक्टर के नेतृत्व में चार सदस्यीय मधुपुर पहुंची है. यहां अनुमंडल के मारगोमुंडा समेत कई इलाकों में साइबर ठग की तलाश कर रही है. मोबाइल लोकेशन के आधार पर साइबर अपराधी का तलाश रही है. पुलिस इस मामले में गोपनीयता बरत रही है. बताया जाता है कि साइबर अपराधी की गिरफ्तारी के बाद मामले में अग्रेतर कार्रवाई करेगी. पुलिस ने बताया केरल त्रिशुर साइबर थाना क्षेत्र के रहने वाले लोगों से ठगी की गयी है. ठगी होने के बाद पीड़ित द्वारा केरल साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. मामला दर्ज होने के बाद अनुसंधान के क्रम में अनुमंडल के विभिन्न थाना क्षेत्र के गांव का ठगों की संलिप्तता उजागर हुई है. इसी के आधार पर केरल पुलिस साइबर ठग की तलाश में मधुपुर पहुंची है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है