19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार लोक सेवा आयोग परीक्षा 13 दिसबंर को

बिहार लोक सेवा आयोग की 70 वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा 13 दिसंबर को जिले के 17 केंद्र पर होगी.

जमुई. बिहार लोक सेवा आयोग की 70 वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा 13 दिसंबर को जिले के 17 केंद्र पर होगी. परीक्षा केंद्र शहर और इसके आसपास के प्रखंड में बनाया गया है. शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय में पांच परीक्षा केंद्र, झाझा प्रखंड में चार केंद्र, गिद्धौर में तीन केंद्र, बरहट-मलयपुर में तीन केंद्र, खैरा प्रखंड में दो परीक्षा केंद्र बनाया गया है. पीटी परीक्षा में जिले में 6924 अभ्यर्थी शामिल होंगे. परीक्षा एक पाली में दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक ली जायेगी. राज्य में कुल 2050 पदों पर बहाली को लेकर यह परीक्षा आयोजित की जा रही है. परीक्षा पूरी तरह कदाचार मुक्त माहौल में ली जायेगी. परीक्षा हॉल में प्रवेश करने से पहले अभ्यर्थियों की कई स्तरों पर जांच की जायेगी. अभ्यर्थियों की बॉयोमेट्रिक हाजिरी से लेकर आंखों की पुतलियों तक की जांच की जायेगी. प्रवेश पत्र की जांच के साथ ही उनकी तलाशी भी ली जायेगी. परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले सुबह 11 बजे तक प्रवेश मिलेगा. परीक्षा को लेकर अलग-अलग प्रश्नों के कलर का इस्तेमाल किया जायेगा. दो घंटे की परीक्षा में 150 अंक के होंगे. एक बेंच पर दो से अधिक परीक्षार्थी नहीं बैठेंगे. प्रारंभिक परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में बैठने के पात्र होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें