22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबा साहेब के सिद्धांतों को आत्मसात करने का लिया संकल्प

प्रखंड भर में शुक्रवार को बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया गया. इस दौरान लोगों ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके सिद्धांतों को आत्मसात करने का संकल्प भी लिया.

झाझा. प्रखंड भर में शुक्रवार को बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया गया. इस दौरान लोगों ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके सिद्धांतों को आत्मसात करने का संकल्प भी लिया. रेलवे स्टेशन चौक स्थित आंबेडकर विचार मंच परिसर में अधिवक्ता मदन यादव की अध्यक्षता में समारोह पूर्वक महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया. उपस्थित लोगों ने बाबा साहेब के द्वारा देश व समाज हित में किये गये कार्यों पर विस्तार से चर्चा कर उन्हें नमन किया. मौके पर भारत भूषण, आरपीएफ सहायक कमांडेंट एचएन राम, जिप सदस्य धर्मदेव यादव, नवयुवक संघ के संयोजक गौरव सिंह राठौड़, रणधीर पासवान, अरविंद कुमार, कृष्णा पासवान, सूर्या वत्स, पंकज पासवान, मदन यादव, घनश्याम गुप्ता सहित कई प्रबुद्ध जन उपस्थित थे. इसके अलावा सारडॉनिक्स विद्यालय, झाझा पब्लिक स्कूल ,संत कोलंबस विद्यालय, ब्राइट स्टार पब्लिक स्कूल धोबियाकुरा, वनवासी कल्याण आश्रम में भी बाबासाहेब की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किया और उनके सिद्धांत व आदर्शों को अपनाने का संकल्प लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें