जमुई. उत्पाद पुलिस ने शराब की तस्करी करने जा रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सोनो थाना क्षेत्र के सबैजोर के पास कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार, उत्पाद पुलिस को यह सूचना मिली थी कि दो युवक अवैध शराब की तस्करी करने जा रहे हैं. इसके बाद टीम की कार्रवाई में दोनों तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार शराब तस्करों में सारेबाद निवासी राजा कुमार पिता पप्पू बरनवाल और सचिन कुमार पिता संजय बरनवाल हैं. पुलिस ने तस्करों की बाइक से अंग्रेजी शराब की सात बोतलें बरामद की है. इस दौरान पुलिस वालों ने उनका वीडियो बनाया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों युवक बाइक के बीच में शराब की बोतल लेकर जा रहे हैं. पुलिस के समक्ष पूछताछ में उन्होंने बताया कि किसी राकेश नाम के व्यक्ति ने उसे फोन किया था और शराब पहुंचाने को कहा था. वह शराब लेकर सबैजोर से सारेबाद जा रहे थे. उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार ने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्करों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है