अनगड़ा.
सिकिदिरी फुटबॉल मैदान में चल रहे खेल महोत्सव 2024 के 13वें दिन 100 मीटर फर्राटा दौड़ बालिका सीनियर वर्ग में दीया थापा क्षेत्री ने स्वर्ण जीता. लतिका कुमारी रजत, आंचल कुमारी कांस्य, जूनियर वर्ग में प्रियंका कुमारी ने स्वर्ण, रिंकी कुमारी रजत, श्रेया कुमारी ने कांस्य, सब जूनियर वर्ग में वर्षा कुमारी ने स्वर्ण, रोशनी कुमारी रजत, चंचल कुमारी ने कांस्य, 100 मीटर बाधा दौड़ में रिया कुमारी ने स्वर्ण, दीपिका कुमारी रजत, अंजू कुमारी ने कांस्य जीता. पहले फुटबॉल मैच में आरआर स्पोर्टिंग ने राजेंद्र एफसी को 2-0 गोल से हराया. मैन ऑफ द मैच विनोद बने. वहीं दूसरे मैच में टाईब्रेकर में एफसी यूनाइटेड कांके ने केपीएल खटंगा को 6-5 गोल से हराया. मुख्य अतिथि कांके विधायक सुरेश बैठा ने विजेताओं को सम्मानित किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है